Latest News

प्रदेश व्यापार मण्डल के एक प्रतिनिधी मण्डल ने निगम मेयर को ज्ञापन दिया


प्रदेश व्यापार मण्डल के एक प्रतिनिधी मण्डल ने प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी के नेतृत्व मे नगर निगम मेयर श्रीमती अनीता शर्मा को ज्ञापन दिया,व्यापारियो ने माँग करी की लोकडाउन के टाईम का मार्च से अब तक का किराया माफ़ किया जाए और अब से लेकर कोरोना काल तक का किराया आधा किया जाए|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

प्रदेश व्यापार मण्डल के एक प्रतिनिधी मण्डल ने प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी के नेतृत्व मे नगर निगम मेयर श्रीमती अनीता शर्मा को ज्ञापन दिया,व्यापारियो ने माँग करी की लोकडाउन के टाईम का मार्च से अब तक का किराया माफ़ किया जाए और अब से लेकर कोरोना काल तक का किराया आधा किया जाए साथ ही शहर मे लघु व्यापारियों के लिए वेंडिग ज़ोन व पार्किंग की व्यवस्था करने की माँग की । ज्ञापन देते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा की मार्च से ले कर अब तक हरिद्वार मे दुकानो पर ताले लटके हुए है और ऐसे में नगर निगम से कई कई हज़ारों के किराए के नोटिस भेज दिए जो की व्यापारी के के लिए बहुत बड़ी चोट है कोरोंना के टाईम को नगर निगम मानवता की नज़र से देखे,चौधरी ने कहा की लोकडाउन के टाईम तो पुरी तरह ही बंद था पर अनलोक के बाद भी राज्य की सीमा नहीं खुलने के कारण यात्री नहीं आ पाया है जिससे दुकानो पर अभी तक भी कोई काम नहीं है इस लिए नगर निगम अब तक का पुरा किराया माफ़ करे और अब सीमा खुलने के बाद भी पुरी तरह यात्री खुल कर नहीं आएगा इस लिए अब से कोरोना काल तक किराया आधा करना चाहिए । ज़िला महामंत्री डाo विशाल गर्ग व महानगर अध्यक्ष मयंकमूर्ति भट्ट ने कहा की भगत सिंह चोक के पास एक वंडिंग ज़ोन बनाया जाना चाहिए जिससे सड़कों पर लगने वाली जाम और भीड़ भी कम और नगर निगम की कमाई भी होगी महानगर महामंत्री सुमित अरोरा व पूर्व शहर आदेश मारवाड़ी ने कहा की नगर निगम को व्यापारीयो की पीड़ा समझनी चाहिए ये समय एक दूसरे की सहायता करनी चाहिए

Related Post