Latest News

साध्वी प्राची ने की शराब कारखाने लगाने की नीति पर पुर्नविचार की मांग


राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में लगाए जा रहे शराब कारखानों के विरोध में आंदोलन चला रहे देवभूमि सिविल सोसायटी के धरने पर पहुंची हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची ने आंदोलन को समर्थन देते हुए सरकार से शराब कारखाने लगाने की अनुमति पर पुर्नविचार करने की मांग की।

रिपोर्ट  - 

साध्वी प्राची ने की शराब कारखाने लगाने की नीति पर पुर्नविचार की मांग हरिद्वार, 19 सितम्बर। राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में लगाए जा रहे शराब कारखानों के विरोध में आंदोलन चला रहे देवभूमि सिविल सोसायटी के धरने पर पहुंची हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची ने आंदोलन को समर्थन देते हुए सरकार से शराब कारखाने लगाने की अनुमति पर पुर्नविचार करने की मांग की। साध्वी प्राची ने कहा कि देवभूमि की मान मर्यादाओं व हिमालय की पवित्रता को ध्यान में रखते हुए सरकार को शराब फैक्ट्री लगाए जाने के अपने निर्णय पर अवश्य ही विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात कर समस्या के निदान के प्रयास किए जाएंगे। साध्वी प्राची के धरने पर पहुंचने पर जेपी बड़ोनी व पंडित अधीर कौशिक ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर जेपी बड़ोनी व पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि सरकार की शराब नीति के विरोध में 18 दिन से लगातार धरना व अनशन किया जा रहा है। लेकिन सरकार ने इस मुद्दे को लेकर अभी तक कोई गंभीरता नहीं दिखाई। देवों की नगरी में मां गंगा का वास है। पर्वतीय क्षेत्रों में लगाए जा रहे शराब कारखानों के कारण गंगा की पवित्रता पर भी गहरा खतरा मंडरा रहा है। एडवोकेट अरविन्द शर्मा, पार्षद उदयवीर, बाबा हठयोगी, रोहित शर्मा, हिंदू रक्षा सेना के प्रदेश अध्यक्ष प्रेमचंद सैनी आदि ने भी धरने का समर्थन दिया। एडवोकेट अरविन्द शर्मा ने कहा कि पहाड़ों में शराब कारखाने लगाए जाने से लंबे समय से शराब के खिलाफ आंदोलन चला रही पर्वतीय क्षेत्र की महिलाओं का अपमान होगा। शराब कारखानों से निकलने वाला अपशिष्ट गंगा में जाने से गंगा की पवित्रता भी प्रभावित होगी। सरकार को पर्वतीय क्षेत्र में शराब कारखाने लगाने के बजाए दूसरे उद्योग लगाने चाहिए। हिंदू रक्षा सेना के प्रदेश अध्यक्ष प्रेमचंद सैनी व जिला अध्यक्ष राहुल चैधरी ने कहा कि प्रदेश में युवाओं के जीवन को बर्बाद नहीं होने दिया जाएगा। सरकार को तुरंत शराब कारखाने खोले जाने के निर्णय को वापस लेना चाहिए। प्रदेश वासियों की भावनाओं का सम्मान अवश्य ही सरकार को करना होगा। बाबा हठयोगी ने कहा कि शराब कारखानों को लेकर पूरे प्रदेश में जन आंदोलन चलाया जाएगा। सरकार को अपना निर्णय वापस लेने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि देवभूमि की पवित्रता से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा। कार्यकर्ताओं ने शराब कारखानों के विरोध में चंद्राचार्य चैक से देवपुरा चैक तक मशाल जुलूस निकालकर जनजागरूकता भी फैलायी। इस अवसर आचार्य धीरज, उमेश सैनी, रोहित शर्मा, दीपक शर्मा, प्रिंस शर्मा, सरिता पुरोहित, विशाल गर्ग, ठाकुर विक्रम सिंह, रामबाबू, संदीप सैनी, सूरज कुमार, चमन गिरी, आदर्श भार्गव, पंडित शास्त्री धीरज पंत, राजकुमार प्रिंस, नितिन सैनी, विपिन सैनी, विकास चैहान, राकेश लोहट, रीतु मदान, पूनम मखीजा, ज्योति प्रजापति, शंकर शर्मा आदि मौजूद रहे। 

Related Post