Latest News

बाल विकास परियोजना अगस्त्यमुनि अन्तर्गत आंगनवाड़ी केन्द्रों में माह सितम्बर अन्तर्गत चिन्हित किए गये अतिकुपोषित बच्चों को ‘स्वास्थ्य एवं पोषण किट‘ का वितरण


बाल विकास परियोजना अगस्त्यमुनि अन्तर्गत आंगनवाड़ी केन्द्रों में माह सितम्बर अन्तर्गत चिन्हित किए गये अतिकुपोषित बच्चों को ‘स्वास्थ्य एवं पोषण किट‘ का वितरण किया गया। किट में हैण्ड-टाॅवल, हैण्डवाष, ड्राईफ्रूट, चैलाई के लड्डू, मूॅगफली दाने इत्यादि दिए गये तथा माता-पिता एवं बच्चों को खान-पान स्वच्छता विषय की जानकारी दी गयी।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रूद्रप्रयाग 28 सितम्बर, 2020, बाल विकास परियोजना अगस्त्यमुनि अन्तर्गत आंगनवाड़ी केन्द्रों में माह सितम्बर अन्तर्गत चिन्हित किए गये अतिकुपोषित बच्चों को ‘स्वास्थ्य एवं पोषण किट‘ का वितरण किया गया। किट में हैण्ड-टाॅवल, हैण्डवाष, ड्राईफ्रूट, चैलाई के लड्डू, मूॅगफली दाने इत्यादि दिए गये तथा माता-पिता एवं बच्चों को खान-पान स्वच्छता विषय की जानकारी दी गयी। बाल विकास परियोजना अधिकारी शैली प्रजापति ने बताया कि कार्यकत्रियों द्वारा दाल, चने, अंकुरित करके घर-घर जाकर कर वितरित की गयी तथा पोषण रंगोली बनाकर पोषण युक्त सामग्री की जानकारी दी गयी। इस दौरान आगनवाड़ी धुंयेली में उनके द्वारा अतिकुपोषित बच्चों को पोषण स्वच्छता किट दिये गये। सुपरवाइजर सुधा त्रिपाठी द्वारा बच्चों को हाथ धोने का सही तरीका सिखाया गया तथा किषोरियों से एनीमिया, खान-पान पर चर्चा की गयी। ग्राम प्रधान ढौड़िक द्वारा अतिकुपोषित बच्चों को किट का वितरण किया गया। बाल विकास परियोजना अधिकारी ने बताया कि सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम जलई में अधिषासी अभियन्ता सिंचाई खण्ड प्रताप सिंह बिष्ट द्वारा अतिकुपोषित बच्चों को किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय सुपरवाइजर सुधा बंगवाल द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गयी। आगर की सुपरवाइजर मीनाक्षी सिंह, श्रीकोट डुंगरा की शारदा रानी, कांदी की पुष्पा खत्री तथा तिलणी की सुपरवाइजर देवेष्वरी कुंवर द्वारा बच्चों को अंकुरित चने, दालो का पौष्टिक चाट अपने हाथों से बनाकर खिलाया गया। उन्होने बताया कि आंगनवाडी कार्यकत्रियों द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र डांगी गुनौ, भाणाधार, तिलवाडा, पुनाड, ग्वाड थापली, केडा मल्ला, कण्डारा, कौन्था, कान्दी, वनथापला, सिल्ली, बछनी, स्वारीगांस, आदि केन्द्रों में उपरोक्त गतिविधियों का आयोजन किया गया।

Related Post