Latest News

जनपद पौड़ी गढ़वाल के नयार घाटी में एडवेंचर मेगा इवेंट्स की तैयारी को लेकर बैठक


जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने आज अपने कार्यालय कक्ष में जिला पर्यटन विकास अधिकारी/साहसिक खेल अधिकारी, जिला मत्स्य अधिकारी एवं हिमालय एयरो स्पोर्ट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ जनपद पौड़ी गढ़वाल के नयार घाटी में एडवेंचर मेगा इवेंट्स की तैयारी को लेकर बैठक की।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 28 सितम्बर, 2020, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने आज अपने कार्यालय कक्ष में जिला पर्यटन विकास अधिकारी/साहसिक खेल अधिकारी, जिला मत्स्य अधिकारी एवं हिमालय एयरो स्पोर्ट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ जनपद पौड़ी गढ़वाल के नयार घाटी में एडवेंचर मेगा इवेंट्स की तैयारी को लेकर बैठक की। इवेंट्स के भव्य आयोजन को सफल बनाने हेतु विस्तृत चर्चा करते हुए आवश्यक संबंधित पदाधिकारी एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये। रविवार को बिलखेत मे ट्रायल के दौरान लेंडिंग करते समय एक पैराग्लाइडर पायलट को चोट आने पर तत्काल हैली के माध्यम से जौलीग्रांट अस्पताल में उपचार हेतु पहंुचाने पर जिलाधिकारी ने मा. मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का धन्यवाद ज्ञापित किया। जबकि एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी चोटिल पैराग्लाइडर पायटल के लिए हैली सेवा उपलब्ध कराने पर मा0 मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी का धन्यवाद ज्ञापित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि साहसिक खेल के दौरान छोटी-छोटी घटनाएं घटती रहती हैं, तभी यह साहसिक खेल है। पायलट को साहसिक खेल में होने वाली घटनाओं के बारे में ज्ञांत होता है वह उन खतरों का आंकलन करने के बाद ही पायलट के रूप मे उभर आता है। बिलखेत में आज प्रातः से ही ट्रायल कार्यक्रम सुचारू रूप से चल रहा है, जिसके तहत पायलटों ने पैराग्लाइड की कई उड़ाने भरी। जिलाधिकारी ने कहा कि नवम्बर माह को आयोजित एडवेंचर मेगा इवेंट्स के अलावा क्षेत्र मंे वर्षभर मौसम के अनुकूलता के अनुसार इवेंट्स चलते रहेंगे, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ स्थानीय स्तर पर लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि नवम्बर माह में साहसिक मेगा इवेंटस का आयोजन होना है। मा0 मुख्यमंत्री के घोषणा में भी सम्मलित है कि नयार घाटी को एडवेंचर स्पोर्टस् के क्षेत्र में विकसित करने के लिए एवं ऐसे स्पोर्टस् एक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक वर्ष नवम्बर माह में मेगा इवेंट्स आयोजित किया जायेगा। जिसमें पैराग्लाईडिंग, माउटेन बाईकिंग, कयाकिंग, राफ्टििंग, एग्लिंग आदि अन्य एक्टिविटी शामिल होंगी। कहा कि माउटेन बाईकिंग में लैंसडोन से लेकर पौड़ी के रूटों को जोड़ा जायेगा। साथ ही कहा कि खैरासैंण से सतपुली बिलखेत तक करीब 25 कि.मी. की एक ट्रेल रनिंग होगी, जिसके अन्तर्गत आने गांवों की पगडंडियांे में धावक दौड़ लगायेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कोशिश रहेगी कि अपने ही क्षेत्रों में पायलट तैयार करेंगे, जो यहीं निवासरत होने पर यहां आने वाले पर्यटकों को सुविधानुसार पैराग्लाईडिंग का आंनद दे सके। जिलाधिकारी ने कहा कि नवम्बर माह में नयार घाटी में कयाकिंग एवं एग्लिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जनपद में एग्लिंग के लिए गाइड तैयार किये गये हैं तथा मत्स्य विभाग की ओर से पहली बार जनपद में बीट्स भी तैयार किये गये हैं। जिला स्तर पर पहली बार बीट्स का वितरण भी किया जा रहा है।

Related Post