Latest News

आग की खबर से भारत गैस प्लांट मे मची अफरा – तफरी


भारत गैस बॉटलिंग प्लांट मे सब ठीक – ठाक चल रहा था कि अचानक एलपीजी बॉटलिंग प्लांट मे आग लगने कि आवाज आने लगी। साइरन पर साइरन बजने लगे, साइरन की आवाज सुनकर बॉटलिंग प्लांट के सभी अधिकारी व कर्मचारी दुर्घटना स्थल पर पहुंचे।

रिपोर्ट  - à¤°à¤¾à¤®à¥‡à¤¶à¥à¤µà¤° गौड़

भारत गैस बॉटलिंग प्लांट मे सब ठीक – ठाक चल रहा था कि अचानक एलपीजी बॉटलिंग प्लांट मे आग लगने कि आवाज आने लगी। साइरन पर साइरन बजने लगे, साइरन की आवाज सुनकर बॉटलिंग प्लांट के सभी अधिकारी व कर्मचारी दुर्घटना स्थल पर पहुंचे। मोके पर जाकर जानकारी की तो पता चला कि बॉटलिंग प्लांट के अंदर एलपीजी बोटलिंग प्लांट मे कर्मचारियो की मोक ड्रिल चल रही है । बृहस्पतिवार की दोपहर साढ़े ग्यारह बजे थिथोंला, लंढोरा गाँव स्थित भारत पैट्रोलियम कार्पोरेशन मे एलपीजी बोटलिंग प्लांट मे आग से होने वाले हादसे को रोकने और आग को काबू करने के लिए मोक ड्रिल का आयोजन किया गया गया जिसमे कर्मचारियो ने भारत गैस बॉटलिंग प्लांट मे आग पर काबू पाने के लिये अभ्यास किया। प्रदर्शन मे कर्मचारी यह दिखाते है कि आग पर जल्द से जल्द कैसे काबू पाया जा सकता है और घायलो को किस प्रकार से अस्पताल भेजा जाता है। स्टॉक, एलपीजी गैस भंडारण, कार्यालय दस्तावेज़ और आस पास के लोगो को सुरक्षित रखने के तरीको का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर भारत गैस बॉटलिंग प्लांट के प्रादेशिक समन्वयक मदन लाल, एचएसई अधिकारी, चेतन शर्मा, आईओसीएल के पूर्व ई.डी. डॉक्टर बी डी यादव एवं सुनील कुमार, एचपीसीएल के नीरज कुमार, फायर ब्रिगेड के अग्निशमन अधिकारी देवेन्द्र सिंह नेगी, पुलिस एस आई लंधौरा ब्रह्मानंद काला, डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर मैनेजमेंट ऑथर्टी के हरि बल्लभ , ग्राम प्रधान थिथोला श्री जब्बार बाहर से आये अतिथि आदि उपस्थित थे।

Related Post