Latest News

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार का असर प्रदेश में अब कम होने लगा है


वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार का असर प्रदेश में अब कम होने लगा है। बीते 24 घंटे में 3838 नये पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इससे पहले यह संख्या चार हजार के ऊपर से सात हजार तक जाती थी।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार का असर प्रदेश में अब कम होने लगा है। बीते 24 घंटे में 3838 नये पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इससे पहले यह संख्या चार हजार के ऊपर से सात हजार तक जाती थी। 24 घंटे में 66 लोगों ने इसके कहर से दम तोड़ा है जबकि कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 5652 हो गई है।यह सितंबर में अब तक एक दिन में मिले संक्रमितों की सबसे कम संख्या है। इससे पहले रविवार को 4,403 संक्रमित मिले थे। अब संक्रमण की दर भी घटकर 2.5 प्रतिशत रह गई है। यह भी अपने न्यूनतम स्तर पर है। वहीं, बीते 24 घंटों में नए मिले कुल की तुलना में 5,382 स्वस्थ हुए। जिसके बाद कोरोना रिकवरी रेट बढ़कर 84.75 फीसद हो गया है। वहीं, पिछले 11 दिनों में 14 हजार मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब प्रदेश में एक्टिव केस घटकर 53,953 रह गए हैं।

Related Post