Latest News

भाजपा महिला मोर्चे ने पांच स्कूलों में जाकर मनाया सेवा सप्ताह


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन को भाजपा ने सेवा सप्ताह के रूप में मनाने का निर्णय लिया है।

रिपोर्ट  - 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन को भाजपा ने सेवा सप्ताह के रूप में मनाने का निर्णय लिया है।मोदी जी ने अपना समस्त जीवन राष्ट्र की सेवा में समर्पित कर दिया, इस उपलक्ष्य में शिव विनायक एकेडमी, जमालपुर राजकीय प्राथमिक विद्यालय,जमालपुर कला हरिद्वार,, प्ले स्कुल,आंगनवाडी,पिली पड़ाव प्राइमरी स्कूल में भाजपा महिला मोर्चा एवम स्पर्श गंगा परिवार ने स्वच्छ्ता अभियान चलाकर जागरूक भी किया।विदित है कि स्पर्श गंगा परिवार की ओर से स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त हरिद्वार एक मुहिम पिछले सप्ताह ही शुरू की गई है ।इसे आगे बढ़ाते हुए मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर स्पर्श गंगा टीम के सदस्यों ने स्कूलों में छात्रों को नीले व हरे डस्टबिन में अंतर समझाया ,छात्रों को जल के महत्व के विषय में समझाया कि वृक्षों की निरंतर घटती संख्या से वर्षा में कमी आयी है जिसके कारण धरती पर जलस्तर घट रहा है, भाजपा जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा रीता चमोली ने छात्रों को बताया कि जल पृथ्वी पर केवल हाइड्रोजन और ऑक्सिजन की रासायनिक क्रिया से उत्पन्न हुआ कोई पदार्थ नही अपितु सम्पूर्ण पृथ्वी पर जीवन का आधार है ,इसलिए युवाओं और छात्रों को जागरूक होकर जल संचय पर ध्यान देना चाहिए ।रीता चमोली ने कहा कि इस दिशा में आज नही बल्कि अभी से कार्य करने की आवश्यकता है व वर्षा का वह जल जो यूँ ही बेकार चला जाता है किसी काम में नही आता उस जल को हम "रेन वाटर हार्वेस्टिंग" द्वारा संचय कर साफ कर प्रयोग में ला सकते हैं ।मोदी सरकार इस ओर प्रमुखता से कार्य करने की योजना बना रही है । कार्यक्रम में मनु रावत, रेनू शर्मा, सीमा चौहान, अंशु मलिक उपस्थित रहे ।

Related Post