Latest News

नमामि गंगे जी हम तो नंगे हैं जी


यह फोटो तन-मन को पवित्र तथा मोक्ष दिलाने वाली हर की पैड़ी का है। टूटी दीवार के साथ आपको जो पानी भरा दिखाई दे रहा है, वह पानी नहीं सीवर और मूत का तालाब है। दुर्गंध के चलते यहां पर खड़ा होना भी मुश्किल है।

रिपोर्ट  - à¤°à¤¤à¤¨à¤®à¤£à¥€ डोभाल

यह फोटो तन-मन को पवित्र तथा मोक्ष दिलाने वाली हर की पैड़ी का है। टूटी दीवार के साथ आपको जो पानी भरा दिखाई दे रहा है, वह पानी नहीं सीवर और मूत का तालाब है। दुर्गंध के चलते यहां पर खड़ा होना भी मुश्किल है। गंगा सभा इस स्थिति को प्रधानमंत्री के संज्ञान में लाती तो वह कल नमामि गंगे को परियोजनाओं का लोकार्पण कार्यक्रम टाल देते। बारिश में हर की पैड़ी की दीवार नींव में पानी के रिसाव से दीवार गिर गई थी, जिसका पुनर्निर्माण किया जा रहा है। थोड़ी सी दीवार बन चुकी है लेकिन आगे जब दीवार के लिए नींव खुदाई की गई तो सरकार सिस्टम का अपराधिक गुनाह उजागर हो गया। सड़क पर बने डीलक्स शौचालय के गंदे मल जल और मूत्र सबकुछ हर की पैड़ी आता दिखा। डीलक्स शौचालय को बंद कर दिया गया है लेकिन गंदगी का रिसाव अब भी हो रहा है। अच्छा हुआ कि बारिश में दीवार गिर गई वरना तो ब्रह्मकुंड पहुंच रही गंदगी का पता भी नहीं चलता। गंगा सभा को इस अपराध के खिलाफ जिम्मेदार सरकार विभाग तथा शौचालय का संचालन कर रही संस्था के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराना चाहिए था, परंतु उसके पदाधिकारी अनुरक्षण शाखा जल संस्थान द्वारा तैयार इस्टीमेट को सिंचाई विभाग के मुख्यालय से पास कराने की भागदौड़ में हैं। अनुरक्षण शाखा जल संस्थान के सहायक अभियंता आरके चौहान ने बताया कि हर की पैड़ी क्षेत्र में सिंचाई विभाग ही काम रहा है इसलिए वहीं डीलक्स शौचालय की तरह नई सीवर लाइन डालने का पैसा भी वही देगा।वह खुद भी लाइन सकता है और पैसा अनुरक्षण शाखा को दे देंगे तो हम डलवा देंगे। गंगा सभा के पदाधिकारी इस्टीमेट को पास कराने का प्रयास कर रहे हैं।

Related Post