Latest News

बार एसोसिएशन( रजि०) हरिद्वार की एक आवश्यक बैठक


जिसमें अधिवक्ताओं की मृत्यु के उपरांत आर्थिक सहायता देने के लिए नियम निर्धारित करने व मानक तय करने के लिए हुई । जिसमें एक कमेटी बनाई गई जिसमें वर्तमान बार अध्यक्ष नमित शर्मा व सचिव हिमांशु सैन के अतिरिक्त 5 सदस्य क्रमशः होंगे

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

आज दिनांक 1-10 -2020 को डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन( रजि०) हरिद्वार की एक आवश्यक बैठक लाइब्रेरी हॉल जिला कोर्ट हरिद्वार में हुई । जिसमें अधिवक्ताओं की मृत्यु के उपरांत आर्थिक सहायता देने के लिए नियम निर्धारित करने व मानक तय करने के लिए हुई । जिसमें एक कमेटी बनाई गई जिसमें वर्तमान बार अध्यक्ष नमित शर्मा व सचिव हिमांशु सैन के अतिरिक्त 5 सदस्य क्रमशः होंगे जिनमें वीरेंद्र तिवारी एडवोकेट, नरेंद्र चौहान एडवोकेट ,बलबीर सिंह एडवोकेट, मोहम्मद हनीफ एडवोकेट व गौरव ठाकुर एडवोकेट होंगे कमेटी ने तय पाया की पूर्व में जो अधिवक्ताओं के मृत्यु उपरांत देने वाली धनराशि 100000 मिलती थी वह अत्यधिक कम थी जिस पर गंभीरता से चर्चा हुई चर्चा मे सर्वसम्मति से तय पाया गया की 1 साल से 5 साल तक प्रैक्टिस करने वाले नये अधिवक्ताओं को मृत्यु उपरांत 50000, 5 साल से 10 साल तक की प्रैक्टिस वाले अधिवक्ताओं को डेढ़ लाख रुपए , तथा 10 साल से अधिक की प्रैक्टिस वाले अधिवक्ताओं को 300000 मृत्यु उपरांत उनके उत्तराधिकारी यों को दिया जाएगा । तथा कमेटी ने सर्वसम्मति से यह भी तय पाया की पूर्व में गंभीर बीमारी से पीड़ित अधिवक्ता को 25000 वास्ते इलाज दिया जाता था जिसे बढ़ाकर ₹50000 कर दिया गया है तथा कमेटी ने सर्वसम्मति से यह भी तय पाया है की अधिवक्ता की मृत्यु के उपरांत उसके चेंबर को डीबीए द्वारा खुले रूप से नीलाम किया जाएगा और उससे प्राप्त धनराशि को कुछ परसेंट काटकर अधिवक्ता के उत्तराधिकारी को प्रदान कर दिया जाएगा। द्वारा वीरेंद्र तिवारी एडवोकेट सदस्य आर्थिक सहायता समिति डीबीए जिला कोर्ट हरिद्वार ।

Related Post