Latest News

हरिद्वार में प्रधानमंत्री द्वारा लोकार्पण के बाद भी सीवर युक्त पानी में हजारों श्रधालुओं ने लगाई डुबकी


गंगा की स्वच्छता के नाम पर हजारों करोड़ों रुपए खर्च होने के बावजूद भी आज हजारों श्रद्धालुओं ने हर की पौड़ी पर पानी में सीवर युक्त पानी में डुबकी लगाई माननीय प्रधानमंत्री द्वारा हरिद्वार तीर्थ नगरी सहित उत्तराखंड के सभी एसटीपी का लोकार्पण किया गया था|

रिपोर्ट  - à¤°à¤¾à¤®à¥‡à¤¶à¥à¤µà¤° गौड़

गंगा की स्वच्छता के नाम पर हजारों करोड़ों रुपए खर्च होने के बावजूद भी आज हजारों श्रद्धालुओं ने हर की पौड़ी पर पानी में सीवर युक्त पानी में डुबकी लगाई माननीय प्रधानमंत्री द्वारा हरिद्वार तीर्थ नगरी सहित उत्तराखंड के सभी एसटीपी का लोकार्पण किया गया था लेकिन आज जब भूपतवाला क्षेत्र से टेपिंग दो गंदे नाले जो दुर्गा नगर व लोकनाथ घाट का गन्दा नाला, ललिताराओ पुल का गंदा नाला, गंगा में गिर रहे थे वही आज हर की पौड़ी पर हजारों श्रद्धालु सीवर युक्त पानी में डुबकी लगा रहे थे हजारों श्रद्धालुओं की आस्था से खिलवाड़ हो रहा था लेकिन यहां का नेता, प्रशासन और सरकार किसी दोषी अधिकारी पर कोई कार्यवाही भी करने को तैयार नहीं है| गंगा के नाम पर हजारों करोड़ रुपए के बजट बनाए गए दर्जनों प्रोजेक्ट बनाए गए दर्जनों एनजीओ बनाए गए लेकिन आज तक कोई भी इन पंपिंग स्टेशनों व एसटीपी का निरीक्षण करने को तैयार नहीं है| उद्घाटन और लोकार्पण होने के बावजूद भी गंगा में क्यों गिर रहे हैं यह गंदे नाले यह कोई देखने को तैयार नहीं है केवल माँ गंगा के नाम पर करोड़ों रुपए का प्रोजेक्ट बनाकर यह नेता और अधिकारी अपनी डकार मार रहे हैं इन्हें इन्हें मां गंगा की स्वच्छता और निर्मलता से कोई मतलब नहीं है। ऐसी सरकार एवं अधिकारियों को माँ गंगा सद्बुद्धि प्रदान करें क्योंकि माँ गंगा के आस्थावान श्रद्धालुओं की ही आस्था से खिलवाड़ कर रहे है यह भ्रष्ट अधिकारी और नेता।

Related Post