Latest News

सिद्धपीठ श्री लाल माता मन्दिर में संत भंडारे के साथ मनाया गया सेवा सप्ताह


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष में आयोजित सेवा सप्ताह का समापन श्री सिद्ध पीठ लाल माता मन्दिर में संतजनों, दरिद्र नारायण को भोजन, वस्त्र देकर हुआ।

रिपोर्ट  - 

हरिद्वार, 20 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष में आयोजित सेवा सप्ताह का समापन श्री सिद्ध पीठ लाल माता मन्दिर में संतजनों, दरिद्र नारायण को भोजन, वस्त्र देकर हुआ। लाल माता मन्दिर के संचालक भक्त दुर्गादास के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में विप्रजनों ने भगवान शिव का अभिषेक कर मोदी जी के दीर्घ जीवन की कामना करते हुए पूजा अर्चना की। इस अवसर पर भक्त दुर्गा दास ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में निरंतर देश प्रगति के पथ पर अग्रसर हो रहा है। देश की सीमाएं सुरक्षित हैं, विश्व में भारत का मान बढ़ रहा है उन्होंने कहा कि भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए मोदी जी का नेतृत्व समय की आवश्यकता बन गया है। पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि लाल माता मन्दिर में आयोजित कार्यक्रम वास्तव में मानव मात्र की सेवा का आयोजन है यहां पर नित्य चलने वाला अन्न क्षेत्र, निःशुल्क डिस्पेंसरी साल भर संतजनों, यात्रियों की सेवा करती है। पार्षद विनित जौली, दीपांशु विद्यार्थी, हरीश शर्मा, अमर शादाणी आदि ने पूजा-अर्चना में शामिल होकर मोदी जी के दीर्घ, स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना की। समाजसेवी अनीता वर्मा, अश्विनी दीक्षित, पं. हीरा मणी, गगन नामदेव, विरेन्द्र शर्मा आदि ने रूद्राभिषेक में भाग लिया तथा पूज्य माता लाल देवी जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

Related Post