Latest News

बंद जगहों और खराब हवा के कारण वायरस का संचरण तेजी से होता है।


कोरोना वायरस के हवा में संचरण और बंद जगह में इसके प्रसार को लेकर जॉर्जिया विश्वविद्यालय ने शोध किया है।इस शोध के मुताबिक बंद जगहों और खराब हवा के कारण वायरस का संचरण तेजी से होता है|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

कोरोना वायरस के हवा में संचरण और बंद जगह में इसके प्रसार को लेकर जॉर्जिया विश्वविद्यालय ने शोध किया है।इस शोध के मुताबिक बंद जगहों और खराब हवा के कारण वायरस का संचरण तेजी से होता है।इतना ही नहीं इस अध्ययन में यह भी पाया गया है कि बंद जगहों पर कोरोना वायरस हवा के द्वारा भी फैलता है।यानि कोरोना वायरस कहीं भी और कैसे भी किसी को पीड़ित कर सकता है।वैसे पूरी दुनिया में लंबे समय से हवा द्वारा वायरस के संचरण को लेकर संदेह व्यक्त किया जा रहा है, लेकिन सीमित अनुभव के आधार पर इस शोध में दावा किया गया है कि महामारी विज्ञान साक्ष्य के अनुसार वायरस लंबी दूरी तक संचरण करता है,।इस अध्ययन में महती भूमिका का निर्वाह करने वाले एसोसिएट प्रोफेसर ये शेन कहते हैं,यह देखने में आ रहा है कोरोना वायरस के संचरण की सबसे बड़ी वजह निकट संबंध के कारण बूंदों के माध्यम से वायरस का शरीर में प्रवेश है।कोरोना संक्रमण स्मॉग और फॉग सरीखे बंद वातावरण में भी संचरण कर सकता है,और जैसे जैसे सर्दियां बढ़ेगी इसका प्रसार और तेजी से होने की संभावना भी शोधकर्ताओं ने जताई है।

Related Post