Latest News

उप्र मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम शुरू हो गया।


त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। आज से मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम शुरू हो गया।इसमें बीएलओ डोर टू डोर जाकर मतदाता सूची को दुरुस्त करेंगे।अगर आप भी गांव देहात में रहते हैं और वोट नहीं हैं तो आप भी अपना वोट बनवा लीजिए।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। आज से मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम शुरू हो गया।इसमें बीएलओ डोर टू डोर जाकर मतदाता सूची को दुरुस्त करेंगे।अगर आप भी गांव देहात में रहते हैं और वोट नहीं हैं तो आप भी अपना वोट बनवा लीजिए।सहायक निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि जिले में पंचायत चुनाव के लिए कुल 1395 मतदान केंद्र हैं।इन केंद्रों पर करीब 3035 बूथ हैं।कुल मतदाताओं की संख्या 16.87 लाख है।अब दिसंबर में प्रधानों का कार्यकाल खत्म हो रहा है।इसी को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के आदेश कर दिए हैं।आज से इसकी शुरुआत हो गई।1 अक्टूबर से 12 नवंबर तक बीएलओ वोट जोड़ने व खत्म करने का काम करेंगे।इस अवधि में ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे।वहीं 6 से 12 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदनों की घर-घर जाकर जांच होगी। 6 से 12 दिसंबर तक दावे एवं आपत्तियां मांगी जाएगी।

Related Post