Latest News

छात्र छात्राओं को मतदाता सत्यापन अभियान की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी


एस.एम.जे.एन. ;पी.जी. काॅलेज में आज जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा चलाये जा रहे ‘मतदाता सत्यापन अभियान’ के अन्तर्गत काॅलेज के छात्र-छात्राओं को इस अभियान की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी।

रिपोर्ट  - 

हरिद्वार 20 सितम्बर, 2019 । स्थानीय एस.एम.जे.एन. ;पी.जी. काॅलेज में आज जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा चलाये जा रहे ‘मतदाता सत्यापन अभियान’ के अन्तर्गत काॅलेज के छात्र-छात्राओं को इस अभियान की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। सर्वप्रथम काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि जिला निर्वाचन कार्यालय, हरिद्वार द्वारा 01 सितम्बर, 2019 से 15 अक्टूबर, 2019 तक चलाये गये सबसे बडे़ मतदाता सत्यापन अभियान से जुड़कर सभी छात्र-छात्रा वोटर पहचान-पत्र में आयी त्रुटि को सुधार सकते हैं। त्रुटि सुधार हेतु इंडियन पासपोर्ट, ड्राईविंग लाईसैंस, आधार कार्ड, राशन कार्ड, पैन कार्ड, किसान पहचान पत्र, बैंक पासबुक, पानी, टेलीफोन, बिजली अथवा गैस कनैक्शन का बिल भी अपलोड़ कर सकते हैं। डाॅ. बत्रा ने बताया कि निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर अपने वोटर कार्ड नम्बर को लाॅगआॅन करें। इसके माध्यम से अपने पहचान पत्र में आयी त्रुटि जैसे अपना नाम, जन्मतिथि, लिंग, सम्बन्धी का नाम, पता एवं फोटो का सत्यापन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पंजीकृत मतदाताओं के लिए निर्वाचन विभाग द्वारा स्थायी लाॅगइन की सुविधा भी उपलब्ध् करायी गयी है। निर्वाचन प्रतिनिधी श्रीमती अंजु व रवि कुमार ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि भविष्य में किसी भी प्रकार की सेवायें प्राप्त करने के लिए अपना मोबाईल नम्बर एवं ईमेल आईडी भी निर्वाचन की वेबसाईट पर अपलोड करनी होगी जिससे चुनाव के दौरान चुनाव सम्बन्धी जानकारी आपके मोबाईल अथवा ईमेल पर भेजी जायेगी। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए सम्बन्धित व्यक्ति अपने क्षेत्र के बी.एल.ओ./ई.आर.ओ. अथवा टोल-फ्री नम्बर 1950 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर काॅलेज के छात्र-छात्रा आदर्श कश्यप, मधुर अनेजा, कमल भदौरिया, परनीत, कीर्ति, राजा भट्ट, राजन त्यागी, अनुकूल चौहान, संकेत वालिया, मौ. फहीम, परीक्षा त्यागी, शिवानी त्यागी, कामना त्यागी, अनिकेत, स्पर्श, निधि, छवि गौड, मौ. कासिम ने मतदाता सत्यापन से सम्बन्ध्ति अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त किया। इस अवसर पर डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी, डाॅ. सरस्वती पाठक, अंकित अग्रवाल, वैभव बत्रा, डाॅ. विनीता चौहान, डाॅ. पदमावती तनेजा आदि उपस्थित रहे।

Related Post