Latest News

तीर्थ पुरोहितों के द्वारा स्कैप चैनल के शासनादेश को वापस लेने की माँग को लेकर चल रहे धरने का आज बारहवाँ दिन


तीर्थ पुरोहितों के द्वारा स्कैप चैनल के शासनादेश को वापस लेने की माँग को लेकर चल रहे धरने का आज बारहवाँ दिन है आज धरने को सम्बोधित करते हुए खेल मन्त्रालय के भूतपूर्व प्रान्तीय निदेशक अनिल कौशिक ने कहा कि यह गंगा की ग़रीबी का प्रश्न है किसी भी सरकार को माँ गंगा का नाम बदलने का कोई अधिकार नहीं है।

रिपोर्ट  - ALL NEWS BHARAT

आज दिनांक २ अक्टूबर २०२० को तीर्थ पुरोहितों के द्वारा स्कैप चैनल के शासनादेश को वापस लेने की माँग को लेकर चल रहे धरने का आज बारहवाँ दिन है आज धरने को सम्बोधित करते हुए खेल मन्त्रालय के भूतपूर्व प्रान्तीय निदेशक अनिल कौशिक ने कहा कि यह गंगा की ग़रीबी का प्रश्न है किसी भी सरकार को माँ गंगा का नाम बदलने का कोई अधिकार नहीं है, सिद्धार्थ त्रिपाठी ने कहा के प्रदेश सरकार तत्काल प्रभाव से स्कैप चैनल वाले काले शासनादेश को निरस्त करे, पंचायती धड़ा फिराहेडियान के कोषाध्यक्ष सचिन कौशिक ने सर्व समाज से इस शासनादेश के निरस्त करवाने के लिए सरकार पर दबाव बनाने का आह्वान किया। आज निर्णय लिया गया के कल दोपहर में तीर्थ पुरोहित समाज २०१६ में आए इस काले शासनादेश की प्रतियों को आग लगाएँगे।आज धरना स्थल पर सौरभ सिखौला, अनमोल वशिष्ठ शशिकांत पचभैय्या, प्रदीप निगारे, निखिल शर्मा, हिमांशु वशिष्ठ, सिद्धार्थ त्रिपाठी, तुषार शर्मा, अभिषेक वशिष्ठ, राजीव पाराशर, उमाशंकर वशिष्ठ, आर के मिश्रा दिल्ली, रोहन शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

Related Post