इंडिया साइकिल रैली का सफलआयोजन--31 वीं वाहिनी


मेजर विनीता कुरल व अन्य आर्मी स्टाफ के द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत एन सी सी कैडेटों की साइकिल रैली पान इंडिया का फ्लैग ऑफ करते हुए कैडेटों को हरिद्वार से रुड़की के लिए रवाना किया ।

रिपोर्ट  - 

31यू0के0एनसीसी बटालियन हरिद्वार द्वारा पान इंडिया साइकिल रैली का सफलआयोजन--31 वीं वाहिनी एनसीसी के प्रशासनिक अधिकारी कर्नल बलबीर सिंह , सुबेदार मेजर नर बहादुर राणा , भल्ला कॉलेज के प्रधानाचार्य व एन सी सी अधिकारी कैप्टन ओ0पी0गौनियाल, मेजर विनीता कुरल व अन्य आर्मी स्टाफ के द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत एन सी सी कैडेटों की साइकिल रैली पान इंडिया का फ्लैग ऑफ करते हुए कैडेटों को हरिद्वार से रुड़की के लिए रवाना किया । बटालियन के सुबेदार पी बी थापा की अगुवाई में पान इंडिया साइकिल रैली हरिद्वार बटालियन से ज्वालापुर, बहादराबाद, पतंजलि होते हुए बड़े हर्षोल्लास के साथ आम जनता व नागरिकोंको स्वच्छता के बारे में जागरूक करते हुए तथा स्वच्छता संबंधी तख्तियां व बैनर लेकर रुड़की पहुंचे। 31 वीं वाहिनी के कैडेटोंने रुड़की पहुंचकर पान इंडिया साइकिल रैली का उत्तराखंड एन सी सी निदेशालय का बैटन और बैनर 84बटालियन एनसीसी कैडेटों के हैंड ओवर किया। 31 यू के बटालियन एनसीसी के द्वारा यह एक साहसिक व रोमांचक कार्य किया गया। जिसकी नागरिकों द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की गई।

Related Post