Latest News

हाथरस की निर्भया के परिजन एसआइटी जांच से असंतुष्ट,कहा-छुपाई गई है दुष्कर्म की बात


उत्तर प्रदेश के साथ देश को बेहद चर्चा में लाने वाली हाथरस की निर्भया के परिजन दो दिन बाद पुलिस के पहरे से बाहर आ गए। इसके बाद उन्होंने एसआइटी जांच से अपनी असंतुष्टि जताई है। मृतका के भाई ने नार्को टेस्ट से मना किया है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

उत्तर प्रदेश के साथ देश को बेहद चर्चा में लाने वाली हाथरस की निर्भया के परिजन दो दिन बाद पुलिस के पहरे से बाहर आ गए। इसके बाद उन्होंने एसआइटी जांच से अपनी असंतुष्टि जताई है। मृतका के भाई ने नार्को टेस्ट से मना किया है। उनका कहना है हम झूठ नहीं बोल रहे हैं।मृतका के परिजन व पिता ने पुलिस की नजर बंदी से मुक्त होने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों के प्रति नाराजगी जताई। उनका कहना हैं कि उन्हेंं घर में नजर बंद क्यों रखा गया। वह एसआइटी की टीम से संतुष्ट नहीं हैं। भाई का आरोप हैं कि पुलिस ने उनके मोबाइलों को स्विच आफ करा दिया था। पत्रकारों से बात करते हुए पीड़ित परिवार ने इस मामले की जांच सर्वोच्च न्यायालय (सुप्रीम कोर्ट) की निगरानी में कराए जाने की मांग की है। परिवार का आरोप है कि एसआईटी ने आरोपियों से हाथ मिला लिया है और सीबीआई जांच की मांग को भी खारिज कर दिया गया।

Related Post