Latest News

भारत में 515 डॉक्टरों की कोरोना से मौत


देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 64 लाख के पार पहुंच गई है, जिसमें से करीब एक लाख लोगों की मौत अब तक हो चुकी है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 64 लाख के पार पहुंच गई है, जिसमें से करीब एक लाख लोगों की मौत अब तक हो चुकी है। इस बीच इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने शुक्रवार को एक चौंकाने वाला आंकड़ा जारी किया। जिसमें पता चला कि देश में अब तक कम से कम 500 डॉक्टरों की मौत कोरोना वायरस की वजह से हुई है। IMA ने मृतक डॉक्टरों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है।IMA अध्यक्ष डॉ. राजन शर्मा के मुताबिक देशभर में उनकी 1746 शाखाएं हैं। जिसके जरिए पता चला कि अब तक कोरोना वायरस से 515 डॉक्टरों की मौत हो चुकी है। ये सभी एलोपैथ के डॉक्टर थे। वहीं IMA डेटाबेस के अनुसार देश में डॉक्टर और मरीज का अनुपात 1:194 है। जिन डॉक्टरों की कोरोना वायरस से मौत हुई है उसमें 201 तो 60-70 आयु वर्ग के थे। इसके अलावा 171 डॉक्टर 50 से 60 आयु वर्ग और 18 डॉक्टर 35 वर्ष से कम के थे।

Related Post