Latest News

मुख्यमंत्री योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शुमार डिफेंस कॉरिडोर को विकसित करने की तैयारी


मुख्यमंत्री योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शुमार डिफेंस कॉरिडोर को विकसित करने की तैयारी तेजी से चल रही है।लगभग 10 करोड़ रुपए खर्च कर पीडब्ल्यूडी डिफेंस कॉरिडोर के सुरक्षा की दीवार खड़ा करेगी।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

मुख्यमंत्री योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शुमार डिफेंस कॉरिडोर को विकसित करने की तैयारी तेजी से चल रही है।लगभग 10 करोड़ रुपए खर्च कर पीडब्ल्यूडी डिफेंस कॉरिडोर के सुरक्षा की दीवार खड़ा करेगी।यही नहीं कोरिडोर में आवागमन की सहूलियत को लेकर फोरलेन सड़क का भी निर्माण लोक निर्माण विभाग कराएगा।इसका प्रस्ताव बनाकर विभाग ने शासन को भेज दिया है।जल्द ही इस पर स्वीकृति मिलने की भी संभावना जताई जा रही है।शासन ने जिले के खैर तहसील के अंडला में डिफेंस कॉरिडोर की स्थापना कर रहा है।तीन फेज में स्थापित होने वाले इस कॉरिडोर के प्रथम फेज पर कार्य शुरू हो गया है।लगभग 53 हेक्टेयर में फैले प्रथम फेज में कार्य भी लगभग शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी(यूपीडा) इस कोरिडोर की स्थापना करा रही है।कोरिडोर में लोक निर्माण विभाग लगभग 1.03 किलोमीटर का फोरलेन मार्ग बनाएगा। 18 मीटर मोटी इस फोर लेन में लगभग ढाई मीटर का डिवाइडर भी बनेगा।इस इस फोरलेन पर करीब नौ करोड़ खर्च आएगा। इसके अलावा प्रथम फेज की सुरक्षा के लिए लगभग 6 किलोमीटर की चारदीवारी भी खड़ी होगी। जिसमें 8 से 10 करीब वॉच टावर बनाए जाएंगे। इस पर लगभग 10 करोड़ रुपए का खर्च का अनुमान विभाग लगा रहा है।

Related Post