Latest News

टिबडी रेल फाटक चौराहे का नाम "जे पी पांडे चौराहा" हो -धीरेन्द्र प्रताप


धीरेंद्र प्रताप हरिद्वार की मेयर अनीता शर्मा से मिले टिबडी रेल फाटक चौराहे का नाम "जे पी पांडे चौराहा" किए जाने और वहां पर उनकी मूर्ति लगाए जाने की मांग उठाई

रिपोर्ट  - à¤†à¤² न्यूज़ भारत हरिद्वार

उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और पूर्व राज्य मंत्री धीरेंद्र प्रताप मुजफ्फरनगर कांड की बरसी पर कल मुजफ्फरनगर रामपुर तिराहे पर पहुंची हरिद्वार की मेयर अनीता शर्मा से मिले और उनसे हरिद्वार के टिबडी चौराहे के पास रेल फाटक के निकट उत्तराखंड के प्रसिद्ध राज्य निर्माण धनकारी स्वर्गीय जेपी पांडे की याद में उक्त चौराहे का नाम "जेपी पांडे चौराहा" किए जाने और उस चौराहे में स्वर्गीय जे पी पांडे की मूर्ति लगाई जाने की मांग की ।धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि इससे पहले वह राज्य कांग्रेश के महामंत्री डॉ संजय पालीवाल से भी मिले और उन्होंने भी इस बात के लिए उन्हें आश्वासन दिया कि हरिद्वार नगर निगम की मेयर अनीता शर्मा से वे स्वयं बात भी करेंगे और जल्द ही इस काम को संपन्न कराया जाएगा। उल्लेखनीय है स्वर्गीय जे पी पांडे ने धीरेंद्र प्रताप पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के साथ मिलकर "हरिद्वार जोडोआंदोलन" उस वक्त चलाया था जब हरिद्वार और उधम सिंह नगर के अधिकांश लोग उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन के दौरान हरिद्वार और उधम सिंह नगर को उत्तराखंड में जोड़ने का विरोध कर रहे थे ।राज्य निर्माण के बाद भी स्वर्गीय जे पी पांडे ने आजीवन राज्य निर्माण आंदोलनकारियो और हरिद्वार के विकास के लिए संघर्ष किया। उन्होंने सदैव गैरसेंण को उत्तराखंड की राजधानी बनाए जाने की मांग उठाई ।पिछले वर्ष नवंबर में एक सड़क दुर्घटना में उनका निधन हो गया था ।

Related Post