Latest News

हरिद्वार हर की पौड़ी पर गंगा को लेकर तीर्थ पुरोहितों के धरने को अध्यात्म चेतना संघ सहित अन्य संगठनों ने समर्थन दिया


तीर्थ पुरोहितों के द्वारा स्कैप चैनल के शासनादेश को वापस लेने की माँग को लेकर चल रहा धरना आज चौदहवें दिन में प्रवेश कर गया आज धरना स्थल पर आध्यात्म चेतना संघ (रजी.) के संस्थापक अध्यक्ष आचार्य करूणेश मिश्र जी, कार्यकारिणी अध्यक्ष प्रो. पदम सिंह चौहान जी ( पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष) व सचिव भूपेन्द्र गौड़ जी व महामंत्री योगाचार्य विशाल शर्मा जी व उपाध्यक्ष अर्चना वर्मा जी ने धरना स्थल पर पहुँच कर समर्थन पत्र दिया।

रिपोर्ट  - ALL NEWS BHARAT

आज दिनांक ४ अक्टूबर २०२० को तीर्थ पुरोहितों के द्वारा स्कैप चैनल के शासनादेश को वापस लेने की माँग को लेकर चल रहा धरना आज चौदहवें दिन में प्रवेश कर गया आज धरना स्थल पर आध्यात्म चेतना संघ (रजी.) के संस्थापक अध्यक्ष आचार्य करूणेश मिश्र जी, कार्यकारिणी अध्यक्ष प्रो. पदम सिंह चौहान जी ( पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष) व सचिव भूपेन्द्र गौड़ जी व महामंत्री योगाचार्य विशाल शर्मा जी व उपाध्यक्ष अर्चना वर्मा जी ने धरना स्थल पर पहुँच कर समर्थन पत्र दिया व महानगर व्यापार मण्डल हरिद्वार के ज़िला अध्यक्ष सुनील सेठी जी, मायापुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष जितेन्दर चौरसिया जी, व जाग्रति व्यापार मंडल के अध्यक्ष नाथीराम सैनी जी व व्यापार मंडल के अध्यक्ष रापेय सुखिया जी ने भी अपना समर्थन पत्र धरना स्थल पर आकर दिया धरना सथल पर आज से पत्रक वितरण अभियान का शुभारंभ आचार्य करूणेश मिश्र जी ने प्रारंभ किया व धरना स्थल को सम्बोधित करते हुए आचार्य करूणेश मिश्र जी ने कहा के हरकी पैड़ी पर प्रवाहित होने वाली माँ गंगा को तीन सौ सालों तक मुग़ल कलंकित नहीं कर सके सवा सौ साल के लगभग ब्रिटिश शासन ने देश में राज किया उन्होंने जब माँ गंगा की इस धारा को अलग करने का बांधने का प्रयास किया तब तीर्थ पुरोहितों ने आन्दोलन किया जिसका नेतृत्व महामना पं० मदन मोहन मालवीय जी ने किया और अंग्रेजों को भी मजबूर किया गया , माँ गंगा साधारण नहीं हैं श्री मद भागवत जी के पंचम स्कन्ध में भी माँ गंगा हरकी पैड़ी का वर्णन है समुद्र मंथन के बाद भी निकली अमर्त्य की पहली बूँद हरकी पैड़ी ब्रह्मकुण्ड पर ही गिरी थी दुर्भाग्य है के मुग़ल व ब्रिटिश शासन काल में भी माँ गंगा के साथ कोई कुछ नहीं कर सका उस माँ गंगा को आज देवभूमि की सरकार माँ गंगा का अपमान व माँ गंगा को कलंकित कर रही है मैं तीर्थ पुरोहितों के आंदोलन के साथ हूँ व सरकार से माँग करता हूँ के इस काले दुर्भाग्यपूर्ण शासनादेश को जल्द से जल्द निरस्त करें आज धरना स्थल पर सौरभ सिखौला, अनिल कौशिक, प्रदीप सरदार, कुणाल शर्मा, वैभव शिवपुरी,सचिन कौशिक, अभिषेक वशिष्ठ, हिमांशु वशिष्ठ, अनमोल, पुरुषोत्तम पचभैय्या, उमाशंकर वशिष्ठ, सिद्धार्थ त्रिपाठी, बादल वशिष्ठ, नवीन पचभैय्या, ब्रजमोहन कुएपवाले, प्रदीप निगारे, धीरज पचभैय्या, अनुज झा, बलराम झा, राजू गढ़वाली के साथ सभी तीर्थ पुरोहित मौजूद रहे।

Related Post