Latest News

किसी भी दिव्यांग का अपमान बर्दाश्त नही किया जायेगा:-संदीप अरोड़ा


एक दिव्यांग अमित धीमान जो जिलास्तरीय दिव्यंगता समिति के सदस्य भी है, के साथ उत्तराखंड जल विधुत निगम लिमिटेड (मानव संसाधन) के महाप्रबंधक राजेन्द्र सिंह ने दुर्व्यवहार किया।

रिपोर्ट  - ALL NEWS BHARAT

हरिद्वार एक दिव्यांग अमित धीमान जो जिलास्तरीय दिव्यंगता समिति के सदस्य भी है, के साथ उत्तराखंड जल विधुत निगम लिमिटेड (मानव संसाधन) के महाप्रबंधक राजेन्द्र सिंह ने दुर्व्यवहार कर दिया।अधिकारी ने उनके पेंशन को भीखमंगा बताकर दिव्यांग का अपमान किया। उसके खिलफ अमित ने ऑनलाईन शिकायत दर्ज की और इसकी सूचना देवभूमि बधिर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष एवं जिलास्तरीय दिव्यांगता समिति के सदस्य संदीप अरोड़ा और अन्य साथियो को दी। देवभूमि बधिर एसोसिएशन और जनहित दिव्यांग सेवा समिति दोनो संगठनो के आक्रोशित एक दर्जन पदाधिकारियो ने रानीपुर कोतवाली जाकर साक्ष्य के तौर पर ऑडियो रिकॉर्डिंग दरोगा के मोबाईल मे फारवर्ड करते हुए महाप्रबंधक के खिलाफ आरपीडब्ल्यूडी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग की। रानीपुर कोतवाली के दरोगा एवं जांच अधिकारी कुंवर आर्य ने इस एक्ट को एक सिविल एक्ट और ऑडियो मे कही भी क्रिमिनल अपराध ना होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया और मुख्यमंत्री पोर्टल से आई शिकायत को यह कहकर बंद कर दिया कि आरपीडब्ल्यूडी एक्ट मे पुलिस का कोई हस्तक्षेप नही है और एक्ट मे यह नही लिखा कि दिव्यांग के साथ बदसलूकी होने पर पुलिस हस्तक्षेप करेगी। संगठनो के पदाधिकारी पुलिस कार्रवाई से संतुष्ट नही हुए और अमित को न्याय दिलाने के समर्थन मे दिव्यांग पदाधिकारी एसएसपी एवं जिलास्तरीय दिव्यांगता समिति के सदस्य अबुदई कृष्णराज एस. से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे।

Related Post