Latest News

अपना घर के सदस्यों ने हाथरस घटना पर ज्वालापुर में मार्च निकालकर रोष जताया।


उत्तरप्रदेश के हाथरस में दलित युवती के साथ गैंगरेप व हत्या के मामले के खिलाफ शहरभर में रोष व्याप्त है ।युवा वर्ग भी खुलकर सड़को व अखबारों , सोशल मीडिया के जरिये अपना गुस्सा प्रदर्शित कर रहा है।

रिपोर्ट  - à¤†à¤² न्यूज ब्यूरो हरिद्वार

उत्तरप्रदेश के हाथरस में दलित युवती के साथ गैंगरेप व हत्या के मामले के खिलाफ शहरभर में रोष व्याप्त है ।युवा वर्ग भी खुलकर सड़को व अखबारों , सोशल मीडिया के जरिये अपना गुस्सा प्रदर्शित कर रहा है। हरिद्वार में अपना घर नामक संस्था से जुड़े युवाओं व नन्हे बच्चों ने हाथरस जघन्य हत्याकांड के खिलाफ न्याय यात्रा ज्वालापुर में देर सायं निकली।तख्तियां हाथ मे लिए इन छात्र छात्रों ने न्याय की मांग की व दोषियों के खिलाफ त्वरित सख्त कानूनी करवाई की मांग की प्रदर्शन में देविशा, अनन्या, दामिनी पालीवाल, निशंक, कमल, मेघा, निक्की, यामिनी, जसप्रीत, ऋषभ महेश्वरी आदि बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए। देविशा ने बताया कि यूपी के हाथरस में दलित समाज की युवती के साथ गैंगरेप व हत्या की घटना से देशभर में दलित ही नही सभी समाज के वर्ग आक्रोशित है। आरोपियों को इस अमानवीय कुकृत्य के लिए फांसी की सजा दी जानी चाहिए। 

Related Post