Latest News

चमोली सड़को पर सवारियों से दोगुना किराया वसूलने वाले वाहन चालकों की अब खैर नही


सड़को पर सवारियों से दोगुना किराया वसूलने वाले वाहन चालकों की अब खैर नही। पुलिस और परिवहन विभाग के माध्यम से ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

रिपोर्ट  - ANJANA BHATT GHILDIYAL

चमोली 06 अक्टूबर,2020, सड़को पर सवारियों से दोगुना किराया वसूलने वाले वाहन चालकों की अब खैर नही। पुलिस और परिवहन विभाग के माध्यम से ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। दरअसल आॅनलाक-5 के तहत जारी नई गाइड लाइन के अनुसार वाहन में जितनी सीटें है उतनी सवारी बैठाने की इजाजत दे दी गई है और मानक के अनुसार पहले से तय किराया सवारियों से लिया जा सकता है। बावजूद इसके कुछ सडक मार्गो पर सवारियों से दोगुना किराया वसूलने की शिकायत जिलाधिकारी चमोली को मिली। जिस पर जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने पुलिस एवं परिवहन विभाग को संयुक्त टीम बनाकर सड़कों पर सघन चैकिंग अभियान चलाकर ओवर रेटिंग के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। पुलिस और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम जिले के सभी मोटर मार्गो पर इसकी पडताल कर रही है और दोषी वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में ला रही है। जिलाधिकारी के निर्देशों पर पिछले सात दिनों में जांच टीमों ने ओवर रेटिंग पाए जाने पर 3 वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही की है। इस एक सप्ताह के दौरान जांच टीम ने पीपलकोटी, चमोली, गोपेश्वर, नंदप्रयाग, कर्णप्रयाग, गैरसैंण आदि मोटर मार्गो पर सघन चैकिंग अभियान चलाकर 78 वाहनों के चालान किए है। जिसमें ओवर लोडिंग के 12 तथा ओवर रेटिंग पर 3 वाहन चालकों के खिलाफ कडी कार्यवाही करते हुए भारी जुर्माना लगाया गया। इसके अलावा यातायात नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर 12 वाहनों को सीज तथा 48 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किए गए। बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चलाने पर भी 34 चालान किए गए। जिलाधिकारी ने सभी वाहन चालको को हिदायत दी है कि वे किसी भी दशा में सवारियों से डबल किराया न वसूलंे। उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि अगर कोई वाहन चालक आपसे तय मानक से ज्यादा किराया लेता है तो इसकी सूचना गाडी नंबर सहित परिवहन कार्यालय को दंे। सहायक सभागीय परिवहन अधिकारी आॅल्विन राक्सी ने बताया कि शिकायतकर्ता का नाम पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा और वाहन चालक के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Related Post