Latest News

शैक्षिक आगाज मंच ने डाॅ0 शिवकुमार चैहान को चुना स्मार्ट टीचर-2020


गुरूकुल कांगडी (समविश्वविद्यालय) में शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ0 शिवकुमार चैहान को शैक्षिक तथा शोध प्रकाशन जैसी अकादमिक उपलब्धियों के आधार पर चयन करते हुए वर्ष 2020 का स्मार्ट टीचर चुना गया है।

रिपोर्ट  - ALL NEWS BHARAT

हरिद्वार 07.10.2020 गुरूकुल कांगडी (समविश्वविद्यालय) में शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ0 शिवकुमार चैहान को शैक्षिक तथा शोध प्रकाशन जैसी अकादमिक उपलब्धियों के आधार पर चयन करते हुए वर्ष 2020 का स्मार्ट टीचर चुना गया है। बहुप्रतिष्ठित सामाजिक संस्था ‘शैक्षिक आगाज-गुणों से गुणवत्ता तक’ द्वारा स्कूल, विद्यालय तथा विश्वविद्यालय स्तर पर शैक्षिक गतिविधियों के माध्यम से सामाजिक सुधार की दिशा के प्रगतिशील एवं आशावादी प्रबुद्वजनो का चयन करने के लिए एक विशेषज्ञ समिति द्वारा चयन प्रक्रिया सम्पन्न हुई। जिसमे उत्तराखंड राज्य से विश्वविद्यालय स्तर पर गुरूकुल कांगडी (समविश्वविद्यालय) के एकमात्र डाॅ0 शिवकुमार चैहान को वर्ष 2020 के लिए स्मार्ट टीचर चुना गया है। संस्था द्वारा डाॅ0 शिवकुमार चैहान को आॅनलाईन माध्यम से प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया। चयन समिति में पूर्व असिस्टेंट कमिश्नर एवं मानव संसाधन विकास मंत्रालय के असिस्टेंट डायरेक्टर सुभाष राबरा, डाॅ0 अजय बलहरा, मोनू कुमार तथा श्रीमती स्मृति चैधरी ने डाॅ0 शिवकुमार चैहान को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रूपकिशोर शास्त्री, कुलसचिव प्रो0 दिनेश भटट, प्रो0 पी0सी0 जोशी, प्रो0 आर0के0एस0 डागर, प्रो0 ईश्वर भारद्वाज, प्रो0 विजयपाल शास्त्री एवं प्रो0 देवराज खन्ना ने बधाई दी है।

Related Post