Latest News

पुल जटवाड़ा से शुरू हो कर यात्रा रेलवे चोकी तक आइ,स्थानीय व्यापारी ने ढोल बजाकर और पुष्प वर्षा से यात्रा का ज़ोरदार स्वागत


प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी की नंगे पाव सत्याग्रह यात्रा ज्वालापुर पहुँची,पुल जटवाड़ा से शुरू हो कर यात्रा रेलवे चोकी तक आइ,स्थानीय व्यापारी ने ढोल बजाकर और पुष्प वर्षा से यात्रा का ज़ोरदार स्वागत |

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार में प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी की नंगे पाव सत्याग्रह यात्रा ज्वालापुर पहुँची,पुल जटवाड़ा से शुरू हो कर यात्रा रेलवे चोकी तक आइ,स्थानीय व्यापारी ने ढोल बजाकर और पुष्प वर्षा से यात्रा का ज़ोरदार स्वागत किया,व्यापारीयो के लिए आर्थिक पैकेज,बिजली पानी के बिल और स्कूलों की फ़ीस माफ़ी की माँग को ले कर ये यात्रा चल रही है आज सत्याग्रह यात्रा का पहला चरण पूरा हुआ अब अगला चरण जल्दी ही कुमाऊँ से शुरू किया जाएगा । व्यापारी को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा की हरिद्वार में महाकुम्भ लगने में अब कुछ ही समय शेष बचा है और सरकार ने केवल अभी तक संत समाज से ही वार्ता की है क्या केवल संत समाज ही कुम्भ करते है संत हमारे पूजनीय है पर कुम्भ को सफल बनाने में सब से बड़ा काम व्यापारी वर्ग कार्य है एसपीओ बंनने से लेकर यात्रियों को सहयोग और पुलिस और यात्री के बीच सेतु का कार्य व्यापारी वर्ग ही करता है कई बड़े आयोजन में व्यापारी ही प्रशासन या पुलिस की ढाल बनकर खड़ा हुआ है अब ऐसे में सरकार का अभी तक एक बार भी व्यापारियों से वार्ता ना करना आने वाले समय में समस्या का कारण बन सकता है आख़िर सरकार बताए की कुम्भ का स्वरूप कैसे होगा व्यापारी भी फिर वैसी ही तैयारी करेंगे यदि प्रतीकात्मक कुम्भ की तैयारी है तो वो बताया जाए और भव्य कुम्भ की तैयारी है तो वो साफ़ किया जाए कही व्यापारी कही से लोन लेकर माल भर ले और कुम्भ प्रतीकात्मक हो गया तो व्यापारी तो बर्बाद हो जाएगा साथ ही चौधरी ने कहा की जब तक हमारी माँगे नहीं मानी जाएगी आंदोलन जारी रहेगा । सत्याग्रह यात्रा संयोजक सुदिश शोतरिय व पुल जटवाड़ा अध्यक्ष अनिल तेश्वर ने कहा ये ये आंदोलन अब हर व्यापारी का आंदोलन बन गया है सरकार को हमारी बात सुननी ही पड़ेगी । पूर्व शहर ज्वालापुर राजीव तुमबंडीया व महदुद अध्यक्ष सरदार कोमल सिंह ने कहा की अगर अब सरकार ने व्यापारियों की सहायता नहीं करी तो व्यापारी विधान सभा चुनाव में सबक़ सिखाएँगे । यात्रा में प्रमुख रूप से विभास सिन्हा,अशोक उपाध्याय,आकाश सेनी ,वीरेन्द्र शर्मा,श्रवण गुप्ता,कुलवंत चड्ढा,राजेश कुमार,दिनेश कपड़िया,दीपक तहिवल,सागर,जोनी,बाबू राम,मोनु,सोनू,आनन्द,सतीश,छोटू,प्रेम यादव,रणबीर,मनमथ भाटिया,अंशुल खन्ना,अनुराग निगम,अरविन्द राणा,हेमंत कश्यप,राजू ठाकुर,दिनेश धिमान,मोहन ठाकुर आदि अनेक व्यापारी उपस्तिथ रहे ।

Related Post