Latest News

रामजन्मभूमि में तमिलनाडु से आए श्रद्धालुओं के दल ने राम दरबार के लिए 613 किलो का कांसे का घंटा भेंट किया।


सदियों की प्रतीक्षा के बाद रामजन्मभूमि में विराजमान रामलला के मंदिर निर्माण की प्रक्रिया आरम्भ होने की खुशी में तमिलनाडु से आए श्रद्धालुओं के दल ने राम दरबार के लिए 613 किलो का कांसे का भारी भरकम घंटा भेंट किया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

सदियों की प्रतीक्षा के बाद रामजन्मभूमि में विराजमान रामलला के मंदिर निर्माण की प्रक्रिया आरम्भ होने की खुशी में तमिलनाडु से आए श्रद्धालुओं के दल ने राम दरबार के लिए 613 किलो का कांसे का भारी भरकम घंटा भेंट किया।इसके साथ ही राम-लक्ष्मण जानकी संग हनुमान जी व गणपति के विग्रहों को भी भेंट में दिया गया।पंच धातुओं से निर्मित देव विग्रहों की पूजा- अर्चना के बाद रामेश्वरम से इन्हें रथयात्रा के माध्यम से लाया गया है।रामजन्मभूमि ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने घंटा समेत देव विग्रहों को रामघाट स्थित कार्यशाला में प्राप्त किया। मंदिर निर्माण तक घंटे व देव विग्रहों को कार्यशाला में ही रखवाकर पूजा-अर्चना की जाएगी।इससे पहले बुधवार को राम जन्मभूमि कार्यशाला में रथयात्रा के पहुंचने पर तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय व ट्रस्टी विमलेन्द्र मोहन प्रताप मिश्र सहित अन्य ट्रस्टियों एवं जनप्रतिनिधियों ने तमिलनाडु से आए श्रद्धालुओं का अंगवस्त्रम व स्मृति चिह्न भेंट कर स्वागत किया।पुन: कार्यशाला में ही देव विग्रहों की वैदिक रीति से पूजा-अर्चना कर वहीं प्रतिष्ठा की गई।ट्रस्ट महासचिव श्री राय ने बताया कि रामजन्मभूमि परिसर में चल रहे निर्माण कार्य के कारण स्थानाभाव है जिससे इन्हें यहीं रखवा दिया जा रहा है।

Related Post