Latest News

हरिद्वार तीर्थ पुरोहितों के द्वारा स्कैप चैनल के शासनादेश को वापस लेने की माँग को लेकर चल रहा धरना आज सत्रहवें दिन में प्रवेश


तीर्थ पुरोहितों के द्वारा स्कैप चैनल के शासनादेश को वापस लेने की माँग को लेकर चल रहा धरना आज सत्रहवें दिन में प्रवेश कर गया।

रिपोर्ट  - ALL NEWS BHARAT

आज दिनांक ७ अक्टूबर २०२० को तीर्थ पुरोहितों के द्वारा स्कैप चैनल के शासनादेश को वापस लेने की माँग को लेकर चल रहा धरना आज सत्रहवें दिन में प्रवेश कर गया आज उत्तराखंड राज्य आन्दोलनकारी संघर्ष समिति के अध्यक्ष जगत सिंह रावत जी, कार्यवाहक अध्यक्ष सतीश जोशी, महामंत्री तेज सिंह रावत, गोपाल दत्त जोशी, गोपाल सिंह बिष्ट, के. एस रावत जी ने धरना स्थल पर पहुँच कर समर्थन दिया व आज तीर्थ पुरोहित समाज ने कुशा घाट पर शंख नाद कर व घंटे घड़ियाल बजाकर प्रदर्शन किया व हरकी पैड़ी तक पद यात्रा निकाली जिसमें सभी गंगा प्रेमियों को इस विषय की जानकारी दी व उत्तराखंड की सरकार को जगाने का प्रयास किया आज माँ गंगा के सम्मान में आज धरने को संबोधित करते हुए वैदिक विद्वान पंडित आशीष गौतम ने कहा के ये लज्जा का विषय है के माँ गंगा को साढ़े तीन वर्षों से स्कैप चैनल कहा गया है और सरकार इस विषय पर विचार नहीं कर रही दुर्भाग्यपूर्ण है अब तीर्थ पुरोहित समाज ज़्यादा बर्दाश्त नहीं कर सकता सरकार इस शासनादेश को अति शीघ्र निरस्त करे, हरिओम जयवाल ने कहा सरकार को ये अधर्म करने से बचना चाहिए। आज धरना स्थल पर सौरभ सिखौला, अनिल कौशिक, उमाशंकर वशिष्ठ, आशीष गौतम, विनीत दलाल, शंकर निगारे, राजू बकशी, अधीर कौशिक, गौरीशंकर हरीतोष, शिवांश शर्मा, उमेश कुमार लूतिये, मोहन लाल जादूगर, पुनीत झा, सिद्धार्थ त्रिपाठी, अनुपम जगता, विकास जी सुकखनराजा, संजय बेगमपूरीया, चंद्रवरधन शर्मा, अखिलेश सिखौला, मोहित गोस्वामी, मधुसूदन सरदार, शोभित शर्मा, प्रदीप निगारे, उमाकानत सरदार, पं० पवन कृष्ण शास्त्री, अरविंद मिश्रा, गोपाल अल्हड़, मयंक पुरोहित शिवम् जयवाल के साथ कई पुरोहित मौजूद रहे।

Related Post