Latest News

टिहरी में प्रातः 11 बजे समूचे जनपद के सभी सरकारी कार्यालयों व शिक्षण संस्थानों में शपथ/प्रतिज्ञा समारोह का आयोजन किया


वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु समूचे देश मे जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों, ग्राम पंचायतों व नगर पालिकाओं/पंचायतों में विभिन्न प्रचार प्रसार माध्यमों से कोरोना के प्रति आमजन को जागरूक किया जा रहा है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

टिहरी गढ़वाल 09 अक्टूबर 2020/ वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु समूचे देश मे जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों, ग्राम पंचायतों व नगर पालिकाओं/पंचायतों में विभिन्न प्रचार प्रसार माध्यमों से कोरोना के प्रति आमजन को जागरूक किया जा रहा है। शुक्रवार को प्रातः 11 बजे समूचे जनपद के सभी सरकारी कार्यालयों व शिक्षण संस्थानों में शपथ/प्रतिज्ञा समारोह का आयोजन किया गया। जिला कार्यालय में जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने कार्यालय के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को कोरोना की रोकथाम एवं बचाव के संबंध में शपथ/प्रतिज्ञा दिलाई। इसी प्रकार जिला न्यायालय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय, विकास भवन सहित जिला मुख्ययालय व क्षेत्रीय कार्यालयों में भी कार्यालध्यक्षो अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को कोरोना वायरस (कोविड-19) की रोकथाम एवं बचाव संबंधी शपथ दिलाई।

Related Post