Latest News

कोई भी थानाध्यक्ष या जवान अपराध में लिप्त पाया तो होगी कड़ी कार्यवाही:एस0एस0पी0


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के देहात क्षेत्र का भ्रमण करते हुए थाना भगवानपुर एवं थाना झबरेड़ा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों की समस्याएं सुनते हुए संबंधित थानाध्यक्षों को कर्मचारियों की समस्याओं का निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गए।

रिपोर्ट  - à¤°à¤¾à¤®à¥‡à¤¶à¥à¤µà¤° गौड़

आज दिनांक 22 सितंबर 2019 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के देहात क्षेत्र का भ्रमण करते हुए थाना भगवानपुर एवं थाना झबरेड़ा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों की समस्याएं सुनते हुए संबंधित थानाध्यक्षों को कर्मचारियों की समस्याओं का निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गए। एस0एस0पी0 के निरीक्षण के दौरान सफ़ाई के साथ साथ कार्यालय, आवासीय परिसर ,बैरिक्स ,भोजनालय एवं शौचालय का निरीक्षण किया गया जिसमें थाना परिसर में साफ-सफाई संतोषजनक पाई गई। एस एस पी द्वारा डेंगू के प्रकोप के मध्यनजर थानाध्यक्षों को थाना परिसर में अतिरिक्त साफ-सफाई एवं फागिंग कराने हेतु निर्देश दिये। व माल खाना का निरीक्षण करते हुए लंबित मालों के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। भोजनालय के निरीक्षण के दौरान मैस में विशेष साफ-सफाई एवं खाने की गुणवत्ता का ध्यान रखने हेतु निर्देशित किया गया इसके पश्चात अपराधों की समीक्षा करते हुए लंबित गंभीर अपराधों के शीघ्र निस्तारण हेतु अभियान चलाकर वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी ,माल बरामदगी, करते हुए शीघ्र लंबित विवेचनाओं के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। हल्का प्रभारी एवं बीट कांस्टेबलों को निर्देशित किया गया कि थाना क्षेत्र में भ्रमणशील रह कर जन सहयोग प्राप्त करते हुए ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित किया जाए जो कि अवैध शराब के कारोबार में लिप्त हो एवं जो व्यक्ति कच्ची शराब अथवा केमिकल युक्त शराब बनाते हैं उन पर विशेष सतर्क दृष्टि रखते हुए ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित करके इनके विरुद्ध प्रभावी कानूनी कार्रवाई की जाए और जो व्यक्ति पूर्व में अवैध शराब के कारोबार में लिप्त रहे हैं उनके विरुध गुंडा एक्ट में प्रभावी कार्रवाई की जाए। थानाध्यक्ष एवं सभी कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देशित किया गया कि यदि कोई कर्मचारी अधिकारी अवैध गतिविधियों में लिप्त पाया जाता है अन्यथा जिसके क्षेत्र में अवैध शराब, अवैध नशा, जुआ ,सट्टा इत्यादि अपराध होना पाया जाता है तो उस कर्मचारी/ अधिकारी के साथ-साथ थानाध्यक्ष भी जिम्मेदार होंगे एवं उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी साथ ही कॉन्स्टेबल क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर छोटी-छोटी सूचना एकत्रित करते हुए महत्वपूर्ण सूचनाओं की बीट सूचना थाने पर अंकित कराएं एवं थानाध्यक्ष व हल्का प्रभारी उप निरीक्षक बीट सूचनाओं पर समय से निरोधात्मक कार्रवाई करें साथ ही क्षेत्र में रहने वाले किरायेदारों एवं फैक्ट्रियों में काम करने वाले बाहरी व्यक्तियों का अभियान चलाकर सत्यापन करें एवं विशेष चेकिंग अभियान चलाते हुए दिन, रात्रि में समय-समय पर भिन्न-भिन्न स्थानों पर टीम बनाकर संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की प्रभावी चेकिंग की जाए थानाध्यक्ष को को निर्देशित किया गया कि सायं कालीन एवं रात्रि कालीन गस्त को रवाना करने से पूर्व कर्मचारियों को भलीभांति ब्रीफ करा जाए साथ ही यह भी निर्देश किया गया कि महिलाओं एवं बच्चों के समस्या सुनने हेतु थाने पर एक महिला अधिकारी नियुक्त किया जाए एवं थाने पर आने वाली जनता व पीड़ित व्यक्ति के साथ मृदुभाषी रहते हुए उनकी समस्याओं को सुनकर उसका यथासंभव विधिक निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करें।

Related Post