Latest News

चमोली, कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए पूरे जिले में व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाया


वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए पूरे जिले में व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

रिपोर्ट  - ANJANA BHATT GHILDIYAL

चमोली 09 अक्टूबर,2020, वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए पूरे जिले में व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। कोविड की रोकथाम और जन जागरूकता अभियान को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को सुबह 11ः00 बजे सभी कार्यालयों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने शपथ ली। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने जिला कार्यालय के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कोविड की रोकथाम एवं बचाव करने और आम जनमानस को कोविड संक्रमण की रोकथाम के प्रति जागरूक बनाने के लिए शपथ दिलायी गई। जिसमें सदैव मास्क पहनने, दूसरों से कम से कम 2 गज की दूरी बनाकर रखने, अपने हाथों को नियमित रूप से अच्छी तरह साबुन और पानी से धोने, कोविड के लक्षण महसूस होने पर तत्काल चिकित्सा सलाह लेने और मिलकर कोविड-19 के खिलाफ लडाई जीतने की शपथ ली गई। सभी विकासखंडो, तहसील कार्यालयों में भी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने कोविड के रोकथाम के लिए शपथ ली।

Related Post