Latest News

बीमारी से दूरी तथा बीमार से सहानुभूति है जरूरी: डाॅ. बत्रा


स्थानीय एस.एम.जे.एन. पी.जी. काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा चलाये जा रहे |

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार । स्थानीय एस.एम.जे.एन. पी.जी. काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा चलाये जा रहे कोविड-19 के विरूद्ध जन जागरूकता अभियान को व्यापक रूप से सफल बनाये जाने के उद्देश्य से उच्च शिक्षा निदेशक उत्तराखण्ड डाॅ. कुमकुम रौतेला द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप आज प्रातः 11ः00 बजे काॅलेज के प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं से कराये जाने की अपेक्षा के दृष्टिगत आज सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए महाविद्यालय में समस्त शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों व उपस्थित समस्त छात्र-छात्राओं को कोविड-19 से बचाव हेतु शपथ प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा द्वारा दिलायी गयी तथा शपथ-पत्र भरवाकर हस्ताक्षर भी करवाये गये। काॅलेज प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वैश्विक महामारी कोविड-19 में एहतियाती कदम ही सबसे बड़ा बचाव है, इसके लिए दो गज की दूरी बनाये रखना तथा मास्क का प्रयोग एक बड़ा हथियार है। डाॅ. बत्रा ने कोरोना वायरस से बचाव हेतु सुझाव दिया कि हमें नियमित तौर पर दिन में कई बार साबुन और पानी से अपने हाथों को कम से कम 20 सैकण्ड तक अवश्य धोना चाहिए तथा सैनिटाईजर का प्रयोग करना चाहिए। डाॅ. बत्रा ने आह्वान किया कि बीमारी से दूरी बनाये रखें तथा बीमार व्यक्ति के प्रति सहानुभूति अवश्य रखें। अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने उपस्थित सभी का आह्वान करते हुए सुझाव दिया कि अगर आपको बुखार, खांसी है या सांस लेने में परेशानी हो रही है तो तुरन्त चिकित्सक से मिलें। चिकित्सक से तुरन्त सम्पर्क करने से बीमारी को शुरूआत में ही इस वायरस से निजात मिल सकती है। इसको छुपाने का प्रयास आप, परिवार और समाज के लिए घातक हो सकता है। शपथ लेने वालों में मुख्य रूप से उत्तरांचल पंजाबी महासभा के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार अरोड़ा, जिला महामंत्री प्रदीप कालरा, संजय कुमार यादव, विष्णु कान्त, डाॅ. जगदीश चन्द्र आर्य, डाॅ. नलिनी जैन, रासेयो की कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. सुषमा नयाल, डाॅ. कुसुम नेगी, डाॅ. मोना शर्मा, श्रीमती रिंकल गोयल, श्रीमती रिचा मिनोचा, वैभव बत्रा, श्रीमती साक्षी अग्रवाल, सुगन्धा वर्मा, डाॅ. पूर्णिमा सुन्दरियाल, डाॅ. प्रज्ञा जोशी, विनीत सक्सेना, मोहन चन्द्र पाण्डेय, वेद प्रकाश चौहान, होशियार सिंह चैहान, अशोक चौहान, आदि शिक्षक व शिक्षणेत्तर सहित काॅलेज के मोनिका, काजल,मिताली भाटिया, सोनिया, पूजा, मानस चमोली आदि छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।

Related Post