Latest News

नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ परिवहन एवं पुलिस विभाग का संयुक्त चैकिंग अभियान |


सड़कों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने और कोविड नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ परिवहन एवं पुलिस विभाग का संयुक्त चैकिंग अभियान जारी है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 10 अक्टूबर,2020, सड़कों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने और कोविड नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ परिवहन एवं पुलिस विभाग का संयुक्त चैकिंग अभियान जारी है। जोशीमठ और पोखरी मोटर मार्ग पर पिछले दो दिनों में वाहनों की चैकिंग करते हुए परिवहन विभाग ने 31 वाहनों के चालान किए है। एआरटीओ आल्विन राॅक्सी ने बताया कि चैकिंग के दौरान ओवरलोडिंग पाए जाने पर 10, वाहन के पूरे कागज न मिलने और कोविड नियमों का पालन न करने पर 7, बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चलाने पर 12 तथा प्राइवेट वाहन का व्यावसायिक इस्तेमाल किए जाने के मामले में 2 वाहनों के चालान किए गए और 21 वाहन चालकों के लाइसेंन्स निरस्त किए गए और 2 टैक्टरों को भी सीज करने की कार्यवाही की गई। ओवर रेटिंग की शिकायतों को देखते हुए जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने पुलिस एवं परिवहन विभाग को संयुक्त टीम बनाकर सड़कों पर सघन चैकिंग अभियान चलाने के निर्देश जारी किए है। जिलाधिकारी ने सभी टैक्सी यूनियनों, वाहन चालकों और सवारियों को कोरोना संक्रमण के खतरे से भी सुरक्षित रहने की अपील की है। उन्होंने वाहनों को सुबह व शाम सेेनेटाइज्ड करने तथा यात्रा करते समय अनिवार्य रूप से मास्क पहनने को कहा है, ताकि कोरोना संक्रमण को रोका जा सके।

Related Post