Latest News

रेलवे दो बार आरक्षण चार्ट जारी करेगा।इससे यात्री ट्रेन छूटने के आधा घंटे पहले भी खाली सीट बुक कर यात्रा कर सकेंगे।


अब रेलवे दो बार आरक्षण चार्ट जारी करेगा।इससे यात्री ट्रेन छूटने के आधा घंटे पहले भी खाली सीट बुक कर यात्रा कर सकेंगे। रेलवे बोर्ड के आदेश के अनुसार आज से यह नियम सभी विशेष ट्रेनों में लागू होगा।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

अब रेलवे दो बार आरक्षण चार्ट जारी करेगा।इससे यात्री ट्रेन छूटने के आधा घंटे पहले भी खाली सीट बुक कर यात्रा कर सकेंगे। रेलवे बोर्ड के आदेश के अनुसार आज से यह नियम सभी विशेष ट्रेनों में लागू होगा।यात्री अब पहले की तरह ही ट्रेन चलने के 5 मिनट पहले भी आरक्षित टिकट बुक करा सकेंगे।आज से यह सुविधा यात्री रिजर्वेशन काउंटर के साथ ऑनलाइन भी उठा सकेंगे।रेलवे कोविड-19 के दौरान चलने वाली सभी स्पेशल ट्रेनों के यात्रियों को यह सुविधा दे रही है।विशेष ट्रेनों में आरक्षण चार्ट दो बार बनेगा। पहला ट्रेन छूटने से 4 घंटा पहले बनेगा।सीट खाली रहीं तो दूसरा 30 मिनट पहले जारी होगा।सीटें खाली रहने पर 5 मिनट पहले भी काउंटर से आरक्षित टिकट ले सकेंगे।

Related Post