Latest News

एक सप्ताह से जिस तरह से इस कांड से संबंधित दस्तावेज लीक हो रहे हैं,उन पर विपक्ष सवाल खड़े कर रहा है।


हाथरस के चर्चित कांड की फोन की CDR, पीड़िता की रिपोर्ट या आरोपियों की चिट्ठी लीक होने पर सिस्टम पर उठ रहे हैं सवाल|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

चर्चित हाथरस कांड की सघन जांच चल रही है।सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं।इन सब के बीच पिछले एक सप्ताह से जिस तरह से इस कांड से संबंधित दस्तावेज लीक हो रहे हैं,उन पर विपक्ष सवाल खड़े कर रहा है।इतने चर्चित और संगीन केस के दस्तावजों का इस तरह से लीक होना सिस्टम पर सवाल खड़े कर रहा है।हाथरस की हैवानियत की जांच योगी सरकार ने 30 सितंबर को एसआईटी के हवाले कर एक सप्ताह का समय दिया।बाद में दस दिन और दिए गए हैं।प्रदेश सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश भी केंद्र सरकार से कर दी है।एसआईटी पूरी रफ्तार से अपनी जांच कर रही है, लेकिन इस दौरान सिलसिलेवार गोपनीय और जांच में अहम किरदार निभाने वाले दस्तावेजों का लीक होना सवाल खड़े कर रहा है।

Related Post