Latest News

स्कैप चैनल के शासनादेश को वापस लेने की माँग को लेकर धरने पर बैठे तीर्थ पुरोहितों को मिल रहा है समर्थन


तीर्थ पुरोहितों के द्वारा स्कैप चैनल के शासनादेश को वापस लेने की माँग को लेकर चल रहा धरना आज इक्कीसवें दिन में प्रवेश कर गया आज धरना स्थल अन्तराष्ट्रीय हिन्दू महासभा के सुप्रीमो एवं अध्यक्ष पं० मोहित नवानी, राष्ट्रीय संगठन सचिव सदस्य भारतीय खाद्य निगम भारत सरकार उत्तराखंड कौशल मिश्रा ने अपने साथियों के साथ धरना स्थल पर पहुँच कर अपना समर्थन पत्र सौंपा|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

आज दिनांक ११ अक्टूबर २०२० को तीर्थ पुरोहितों के द्वारा स्कैप चैनल के शासनादेश को वापस लेने की माँग को लेकर चल रहा धरना आज इक्कीसवें दिन में प्रवेश कर गया आज धरना स्थल अन्तराष्ट्रीय हिन्दू महासभा के सुप्रीमो एवं अध्यक्ष पं० मोहित नवानी, राष्ट्रीय संगठन सचिव सदस्य भारतीय खाद्य निगम भारत सरकार उत्तराखंड कौशल मिश्रा ने अपने साथियों के साथ धरना स्थल पर पहुँच कर अपना समर्थन पत्र सौंपा व आज आम आदमीं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर व प्रवक्ता हेमा भंडारी ने भी अपना समर्थन दिया व माँ गंगा के सम्मान में तीर्थ पुरोहितों के साथ होने की बात कही व आज अपना घर एनजीओ से देवीशा पंचोली, सोनम पालीवाल, यामिनी सैनी, अन्नया भटनागर, मुस्कान यादव, निशा, जसपरित सिंह मल्होत्रा, सीमरन चंचल, महक, साक्षी, लवली आदी मातृशक्ति ने आकर ५० हस्त लिखित समर्थन पत्र धरना स्थल पर आकर सौंपे व माँ गंगा के सम्मान में भजन गाए। व आज भी हरकी पैड़ी पहुँचे श्रद्धालुओं को लगभग २००० पत्रक वितरित कर स्कैप चैनल वाले शासनादेश की जानकारी दी गई। आज धरना स्थल पर सौरभ सिखौला, अनिल कौशिक, विनय शर्मा बदन के, सचिन कौशिक, प्रदीप निगारे, लक्ष्मी नारायण लूतीये, सुनिल चाकलान, राजीव कौशिक, सिद्धार्थ त्रिपाठी, हिमांशु वशिष्ठ, दीपक पान्डे, रणधीर सिंह, जितेंद्र मिश्रा, सागर तिवारी, नीरज रावत राजेश भारद्वाज, अभिषेक वशिष्ठ, रोहित शर्मा, प्रदीप जयवाल, निखिल शर्मा, अनुज झा, राजीव झा, संजीव पाराशर, अमित झा, सुशील चाकलान, मोहन उपाध्याय आदी लोग शामिल रहे।

Related Post