Latest News

त्योहारी सीजन में गंगाजल विहिन होंगे घाट


त्योहारी सीजन के पूरे एक महीने हरिद्वार में हर की पैड़ी सहित गंगा के घाट गंगाजल विहिन रहेंगे।

रिपोर्ट  - à¤°à¤¤à¤¨à¤®à¤£à¥€ डोभाल

उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव मुस्ताक अहमद ने ऊपरी गंगा नहर के बंदे का आदेश जारी कर दिया है। ऊपरी गंगा नहर 15 / 16 अक्टूबर की मध्य रात्रि से 14 / 15 नवंबर की मध्य रात्रि तक बंद रहेगी। ऊपरी गंगा नहर बंदी के दौरान कुंभ मेला 2021 की तैयारियों के तहत नहर तल में सभी प्रस्तावित तथा निर्माणाधीन घाटों के कार्य पूर्ण कराए जाएंगे। इसके साथ ही सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश नहर में आवश्यक मरम्मत, पुनर्स्थापना एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य कराया जाएगा। मार्च में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर भारत सरकार द्वारा जारी है लॉकडाउन के चलते हरिद्वार में यात्रा सीजन नहीं चल पाया। अनलॉक 5 के बाद अब आकर बाजार में रौनक बढ़ने लगी थी। नवरात्र में हरिद्वार में बंगाली गुजराती यात्रियों का सीजन चलता है । नवरात्र व्रत 18 अक्टूबर से शुरू हो रहें हैं लेकिन इससे पहले ही 15 अक्टूबर की रात्रि में ऊपरी गंगा नहर की बंदी से हर की पैड़ी सहित गंगा घाट जल विहीन हो जाएंगे। दशहरा, दीपावली आदि कई प्रमुख त्योहार पूरे महीने बढ़ेंगे लेकिन श्रद्धालुओं को गंगा घाटों पर डुबकी लगाने के लिए पर्याप्त जल उपलब्ध नहीं होगा। त्योहारी सीजन में नहर बंदी का असर अक्टूबर महीने के यात्रा सीजन पर पड़ेगा। ऊपरी गंगा नहर के सहायक अभियंता विक्रांत सैनी ने बताया कि कुंभ मेला अधिकारी सहित संबंधित सभी विभागों को उत्तर प्रदेश शासन के नहर बंदी के आदेश की सूचना दे दी गई है।

Related Post