Latest News

विधानसभा हरिद्वार ग्रामीण ग्राम टांडा भागमल मैं मानव दल युवा मोर्चा की एक बैठक संपन्न


विधानसभा हरिद्वार ग्रामीण ग्राम टांडा भागमल मैं मानव दल युवा मोर्चा की एक बैठक संपन्न हुई जिस मैं टांडा मजादा टांडा भागमल वह आसपास के गांव के युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हम सबका बल मानव दल आज दिनांक 12 10 2020 में विधानसभा हरिद्वार ग्रामीण ग्राम टांडा भागमल मैं मानव दल युवा मोर्चा की एक बैठक संपन्न हुई जिस मैं टांडा मजादा टांडा भागमल वह आसपास के गांव के युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया सभा की अध्यक्षता मुख्य अतिथि के रुप में आए मानव दल के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र प्रजापति ने की एवं संचालन युवा संगठन के अध्यक्ष संदीप राठौर जी ने किया सभा में संदीप राठौर ने बताया कि पूरे प्रदेश में युवाओं का हाल बहुत बुरा है युवा पलायन करने की स्थिति में तो पहले से ही था लेकिन अब वह कोरोना काल को देखते हुए अब वह भी नहीं कर सकता उत्तराखंड का युवा जाए तो कहां जाए करे तो क्या करें उन्होंने कहा कि युवा देश का भविष्य नहीं अपने घर की संपूर्ण जिम्मेदारी के रूप में भी देखा जाता है लेकिन अफसोस आज ना ही युवाओं के पास यहां कोई रोजगार दिखाई दे रहा है और ना ही कोई और रास्ता युवाओं के रोजगार वह परेशानियों को लेकर गंभीरता से मंथन किया गया| सभा में अध्यक्षता करते हुए मानव दल के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र प्रजापति ने सभी को कहा कि इतिहास गवाह है अधिकार मांगने से नहीं मिलता अधिकार ना देने वाले से अधिकार को छीन ना पढ़ता है अधिकार के लिए अधिकार को दबाकर बैठने वाले के मुंह पर घुसा मांगना पड़ता है और वह मानव दल अपने युवाओं के लिए यदि आवश्यकता पड़ी तो करेगा देवेंद्र प्रजापति ने कहा कि पहले शांति उसके बाद क्रांति के तर्ज पर युवाओं के लिए मानव दल हर संभव कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है और सरकार को चैता ने का काम किया जाएगा सभा में आए युवाओं ने अपनी अपनी समस्या रखी मानव दल ने उनकी समस्याओं को अपने पास नोट कर उनकी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया सभा में मुख्य रूप से उपस्थित मानव दल के कार्यालय प्रभारी राजकुमार प्रजापति युवा अध्यक्ष प्रशांत कुमार रवि पवार शुभम सिंह भूपेंद्र कुमार सचिन पवार टांडा मदद से सत्यवीर सिंह राठौर लकी राठौर कल्लू कुमार नेमचंद सैनी रवि राठौर प्रदीप राठौर पंकज राठौर आदि कई सौ की संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Related Post