Latest News

बेसिक शिक्षा विभाग विद्यार्थियों व उनके घरवालों को ऑनलाइन शिक्षा के लिए जागरूक करने के लिए अभियान


ऑनलाइन शिक्षा के लिए जागरूक करने के लिए चलाया जा रहा है अभियान, फ्लैक्स पर फोटो लगाई तो होगी कार्रवाई|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

उप बेसिक शिक्षा विभाग विद्यार्थियों व उनके घरवालों को ऑनलाइन शिक्षा के लिए जागरूक करने के लिए अभियान चला रहा है। मिशन प्रेरणा के ई-पाठशाला कार्यक्रम के तहत गांव में स्थित राशन की दुकानों व ग्राम प्रधान कार्यालय के बाहर फ्लैक्स लगाए जा रहे हैं।इसमें ऑनलाइन शिक्षा और शिक्षा के महत्व को बताया जाएगा।लेकिन इस फ्लैक्सटस में अधिकारियों की फोटो नहीं लगाई जाएंगी।अगर किसी क्षेत्र में अधिकारियों या किसी अन्य की फोटो लगी मिलती है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। निदेशालय के निर्देशानुसार गांवों में फ्लैक्स लगाकर और पैंपलेट्स वितरित करके विद्यार्थियों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है।यह सारे कार्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी की देखरेख में आयोजित हो रहे हैं।अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 महामारी के कारण देश भर में शैक्षणिक कार्य बाधित हैं।ऐसे में ऑनलाइन शिक्षा ही विभाग का एकमात्र सहारा है।विभाग सोशल मीडिया, व्हाट्सएप और विभिन्न माध्यमों से लगातार ऑनलाइन शिक्षा का प्रचार प्रसार कर रहा है।

Related Post