Latest News

जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं-सीएम योगी


सीएम योगी ने अफसरों को दिया कोविड-19 से जंग का मंत्र,जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

कोरोना वायरस के संक्रमण के खिलाफ चल रही जंग के बीच ही सारी गतिविधियों को अनलॉक कर दिया गया है।चूंकि संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है, इसलिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जोर जागरूकता पर है।सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जनता को लगातार समझाते रहें कि कोविड-19 की जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं।अपने सरकारी आवास पर रविवार को आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर पूरी क्षमता के साथ चलते रहें। इनकी निगरानी जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा की जाए। योगी ने कहा कि इस समय स्वच्छता व सैनिटाइजेशन का विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जो 16 अक्टूबर तक जारी रहेगा।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि स्वच्छता व सैनिटाइजेशन अभियान के तहत प्रदेश के सभी शहरी व ग्रामीण इलाकों में स्वच्छता व सैनिटाइजेशन होना चाहिए। साथ ही 15 अक्टूबर को वर्ल्ड हैंड वॉश डे पर विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य सचिव आरके तिवारी, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टंडन, कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, पुलिस महानिदेशक हितेश चंद अवस्थी, अपर मुख्य सचिव एमएसएमई एवं सूचना नवनीत सहगल आदि उपस्थित थे।

Related Post