Latest News

विश्व बैंक की एक रिपोर्ट के अनुसार कोविड-19 के चलते लंबे समय तक स्कूल बंद रहने से भारत को 400 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक का नुकसान |


स्कूल बंद होने से भारत में 400 अरब डॉलर के नुकसान की आशंका: वर्ल्ड बैंक

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

विश्व बैंक की एक रिपोर्ट के अनुसार कोविड-19 के चलते लंबे समय तक स्कूल बंद रहने से भारत को 400 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक का नुकसान हो सकता है। दक्षिण एशिया में अनौपचारिकता एवं कोविड-19 नाम की वर्ल्ड बैंक की इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दक्षिण एशिया क्षेत्र की अर्थव्यवस्था पर कोविड-19 के विनाशकारी प्रभाव के चलते साल 2020 में सबसे बुरी आर्थिक शिथिलता आने वाली है। रिपोर्ट में कहा गया, "दक्षिण एशियाई देशों में कोरोना संकट की वजह से अस्थायी रूप से स्कूल बंद होने से छात्रों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है।इन देशों में प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों के 39.10 करोड़ छात्र स्कूलों से दूर हैं, जिससे शिक्षा के संकट से निपटने के प्रयास और अधिक मुश्किल हो सकते हैं."वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट के अनुसार कई देशों ने स्कूल बंद होने के प्रभाव को कम करने के लिये काफी कदम उठाए हैं,लेकिन बच्चों को डिजिटल माध्यम से पढ़ाई कराना काफी मुश्किल काम है।विश्व बैंक की रिपोर्ट में कहा गया है कि महामारी के चलते 55 लाख बच्चे पढ़ाई छोड़ सकते हैं।रिपोर्ट में कहा गया है कि मौजूदा हालात में दक्षिण एशियाई क्षेत्र में स्कूलों के बंद रहने से 62 अरब 20 करोड़ अमेरिकी डॉलर का नुकसान हो सकता है. अगर कोरोना संकट की वजह से बने हालात और अधिक निराशानजक रहे तो यह नुकसान 88 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच सकता है।

Related Post