Latest News

हरिद्वार तीर्थ पुरोहितों के द्वारा स्कैप चैनल के शासनादेश को वापस लेने की माँग को लेकर चल रहा धरने का तेईसवें दिन


तीर्थ पुरोहितों के द्वारा स्कैप चैनल के शासनादेश को वापस लेने की माँग को लेकर चल रहा धरना आज तेईसवें दिन में प्रवेश कर गया है आज धरना स्थल पर सर्व ब्राह्मण उत्थान समिति भोपाल (म. प्र.) के अध्यक्ष पंडित बृजेश शर्मा जी ने धरना स्थल पर पहुँच कर अपना समर्थन पत्र दीया|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

आज दिनांक १३ अक्टूबर २०२० को तीर्थ पुरोहितों के द्वारा स्कैप चैनल के शासनादेश को वापस लेने की माँग को लेकर चल रहा धरना आज तेईसवें दिन में प्रवेश कर गया है आज धरना स्थल पर सर्व ब्राह्मण उत्थान समिति भोपाल (म. प्र.) के अध्यक्ष पंडित बृजेश शर्मा जी ने धरना स्थल पर पहुँच कर अपना समर्थन पत्र दीया व संकल्प क्रांति न्यास बहराइच उतर प्रदेश के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश पांडे जी ने धरना स्थल पर पहुँच कर अपना समर्थन दिया व सुराज सेवा दल देहरादून के अध्यक्ष रमेश जोशी ने धरना स्थल पर पहुँच कर अपना समर्थन पत्र दिया व भैरव सेना के अध्यक्ष संदीप खत्री जी ने भी अपने साथियों के साथ धरना स्थल पर पहुँच कर अपना समर्थन पत्र दिया व चिन्हित राज्य आंदोलनकारी भीम सेन रावत, चौ० अफ़ज़ल अली, सुरेंद्र सैन, रविन्द्रपाल जी, विजय भण्डारी, राजेश गुप्ता ने भी धरना स्थल पर पहुँच कर अपना समर्थन दिया व प्रांतीय उधोग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद मंगल जी ने भी धरना स्थल पर पहुँच कर अपना समर्थन दिया। आज संत श्री गौतम दास जी महाराज वृन्दावन वाले व प्रसिद्ध भजन गायक राजीव भाटिया जी दिव्य चैनल वालों ने माँ गंगा जी के लिए धरना स्थल पर भजन गाए माँ गंगा की स्तुति की व जन जागरण किया आज रमेश जोशी ने कहा के कांग्रेस और भाजपा के नेता किस अधिकार से माँ गंगा में पूजा व स्नान करने आते हैं हमारे पुरोहित २३ दिन से माँ गंगा के सम्मान के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं हम हर हाल में इस लड़ाई में पुरोहितों का साथ देंगे, आज धरना स्थल पर सौरभ सिखौला, अनिल कौशिक, अनमोल वशिष्ठ, सचिन कौशिक, उमेश लूतीये, अभिषेक वशिष्ठ, प्रदीप निगारे, विनोद डडरियाल, उमाशंकर वशिष्ठ, पं राहुल शर्मा, आचार्य पं विष्णु प्रसाद शास्त्री, पं अधीर कौशिक, गौरव कुमार, रमेश जोशी, दिवाकर जोशी, विकास धिमान, मोहित चौहान, रमन, नवीन पचभैय्या, सुमित यादव, राहुल कश्यप, विकास कुमार, सेवा राम मिश्रा, निखिल शर्मा, पवन पचभैय्या, गौरव शर्मा, धीरज पचभैय्या, मनीष पचभैय्या, राजेश चाकलान, हिमांशु वशिष्ठ, सुनील चाकलान, सौरभ गौतम, अनुराग लिब्बारेडी, राजीव झा, अमित झा आदी लोगों के साथ तीर्थ पुरोहित शामिल रहे।

Related Post