Latest News

प्रान्तीय उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा अपर रोड़ पर गंगा बंदी के विरूद्ध प्रदर्शन किया


प्रान्तीय उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा अपर रोड़ पर गंगा बंदी के विरूद्ध प्रदर्शन किया गया जिसमे व्यापक रूप से उत्तराखण्ड की प्रदेश सरकार सहित जिला प्रशासन का विरोध नारे लगाकर किया गया|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

प्रान्तीय उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा अपर रोड़ पर गंगा बंदी के विरूद्ध प्रदर्शन किया गया जिसमे व्यापक रूप से उत्तराखण्ड की प्रदेश सरकार सहित जिला प्रशासन का विरोध नारे लगाकर किया गया प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए प्रान्तीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष डा० नीरज सिंघल ने कहा हरिद्वार के व्यापारी तथा व्यापारियों को समाप्त करने की साजिश चल रही हैं लाॅकडाउन से पूर्व रेल बंदी फिर कावड़ मेले पर प्रतिबंध उसके बाद अतिक्रमण भूमिगत विधुत लाईन गैस पाईप लाईन जीओ की भूमिगत लाईन के कथित विकास कार्यो ने व्यापारियों की कमर तोड़ दी हैं अब हरिद्वार के व्यापारियों के दुकान‌ के शटर 6 माह बाद खुल पाए हैं आज स्थिति यह हैं कि हरिद्वार का व्यापारी लाचर होकर एक भिकारी से भी बदतर स्थिति में आ गया हैं प्रान्तीय उद्योग व्यापार मण्डल जिला‌ महामंत्री संजय त्रिवाल‌ ने कहा गंगा बंदी करने‌ से पूर्व हरिद्वार के व्यापार मण्डल के पदाधिकारिओं के साथ सिचांई विभाग कुम्भ मेला प्रशासन द्वारा बैठक कर 30 नवम्बर को कार्तिक पूर्णिमा के बाद ही गंगा बंदी घोषित की जाए उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता तो खनन के‌ इस खेल ओर गंगा बंदी की आड़ में करोड़ों रूपये का रेत बजरी बोल्डर बिना राजस्व के ठिकाने लगा दिया जाएगा जिसका‌ प्रान्तीय उद्योग व्यापार मण्डल पूर्ण रूप से पूरजोर विरोध करेगा त्रिवाल‌ ने कहा एक‌ तरफ 15 अक्टूबर से ट्रेनें शुरू होने‌ जा रही हैं वही दूसरी ओर कुम्भ मेला प्रशासन ने गंगा बंदी करदी हैं हरिद्वार के व्यापारियों ‌की सारी आस्था मां‌ गंगा से जुड़ी हैं कुम्भ ‌मेला‌ प्रशासन का विरोध कर मांग की कार्तिक पूर्णिमा के बाद गंगा बंदी कि‌ जाए विरोध करने वालो में: दिनेश कुकरेजा,शोभित सिंघल,गोपालदास गोस्वामी,विशाल‌ महेश्वरी, बिट्टू सांई,अतुल चौहान,अमन कुमार,महेन्द्र कुमार,सुनील कुमार,सूरज कुमार,सुरेश शाह,राजीव शर्मा,दीपक,महेश कुमार,संजीव सक्सेना,शुभम् चौहान,बाबू चौहान,पवन सुखिजा,नितेश कुमार आदि‌ उपस्थित थे।।

Related Post