Latest News

भूकंप के झटकों से हड़कंप


पाकिस्तान समेत भारत के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके आज शाम लगभग 4:30 बजे महसूस किए गए।

रिपोर्ट  - 

नई दिल्ली 24 सितंबर।पाकिस्तान समेत भारत के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके आज शाम लगभग 4:30 बजे महसूस किए गए। पाकिस्तान में लाहौर से 174 किलोमीटर दूर जाटलान में इस भूकंप का मुख्य केंद्र था।भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3आंकी गई है। इस भूकंप का असर पाकिस्तान में ही नहीं बल्कि भारत पर भी पड़ा। भारत के जम्मू कश्मीर, अमृतसर, जालंधर, अंबाला, दिल्ली एनसीआर, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में सहारनपुर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। अभी तक कोई जान माल की नुकसान की खबर नहीं आई है। दिल्ली और हरियाणा के गुरुग्राम में बहुमंजिला इमारतों में रह रहे और कार्य कर रहे लोग भूकंप के झटके आने के बाद बिल्डिंगों से घबराकर बाहर निकले और नीचे उतर कर सड़कों पर आ गए ।फिर से बिल्डिंगों में डर के मारे नहीं जा रहे हैं। भूकंप के झटकों से हड़कंप की स्थिति बन गई थी और कई इमारतें खाली करा ली गई हैं। जहां पाकिस्तान में भूकंप की तीव्रता 6 पॉइंट 3 आंकी गई, वही दिल्ली में भूकंप की तीव्रता 3 पॉइंट एक आंकी गई। पाकिस्तान में रावलपिंडी लाहौर तथा अन्य जगह भूकंप के झटके महसूस किए गए।

Related Post