Latest News

पौड़ी जिलाधिकारी ने शासन के निर्देशन में जनपद में सभी दिव्यांगजनों की विशिष्ट पहचान को चिन्ह्ति किये


जिलाधिकारी गढ़वाल धीराज सिंह गर्ब्याल ने शासन के निर्देशन में जनपद में सभी दिव्यांगजनों की विशिष्ट पहचान को चिन्ह्ति किये जाने, एकरूपता एवं पारदर्शिता बनाये जाने के उद्देश्य से आधार कार्ड की तर्ज पर दिव्यांगजनों को विशिष्ट पहचान|

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 16 अक्टूबर, 2020, जिलाधिकारी गढ़वाल धीराज सिंह गर्ब्याल ने शासन के निर्देशन में जनपद में सभी दिव्यांगजनों की विशिष्ट पहचान को चिन्ह्ति किये जाने, एकरूपता एवं पारदर्शिता बनाये जाने के उद्देश्य से आधार कार्ड की तर्ज पर दिव्यांगजनों को विशिष्ट पहचान पत्र(यू.डी.आई.डी.) शिविर के माध्यम से निःशुल्क बनाये जाने हेतु दिनांक 19 अक्टूबर से 11 नवम्बर, 2020 तक विभिन्न विकास खण्ड कार्यालय, तहसील कार्यालय एवं नगर पालिका परिषद कार्यालय स्वार्गश्रम जौंक के अन्तर्गत विशेष ‘‘जन सुविधा कल्याण शिविर‘‘ का आयोजन किये जाने के आदेश जारी किये हैं। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जिला दिव्यांग एवं पुर्नवास केन्द्र, पौड़ी गढ़वाल समस्त दिव्यांग पेंशन प्राप्त कर रहे लाभार्थियों अन्य समस्त दिव्यांगजनों के यू.डी.आई.डी. कार्ड शिविर के माध्यम से बनाने हेतु आवश्यक संशोधन के साथ उपस्थित रहेंगे। बताया कि यू.डी.आई.डी. कार्ड के बनने से पेंशन योजनाओं का लाभ, कृत्रिम अंग/उपकरणों का लाभ, परिवहन की बसों में निःशुल्क यात्रा, शादी अनुदान, रेलवे में कंसेशन, उच्च शिक्षा में आरक्षण का लाभ, केन्द्र एवं राज्य सरकार की अन्य योजनाओं में लाभ मिलेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि खण्ड विकास अधिकारी/अधिशासी अधिकारी/नगर आयुक्त अपने क्षेत्रान्तर्गत उक्त शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार करंेगे, ताकि कोई भी समाज कल्याण विभाग की कल्याणकारी योजनाओं एवं दिव्यांगजन यू.डी.आई.डी. कार्ड बनाने से वंचित न रहे। साथ ही सहायक समाज कल्याण अधिकारी एवं नोडल अधिकारी जिला पुर्नवास केन्द्र पौड़ी गढ़वाल एक माह के अन्दर ऐसे दिव्यांगजनों का चिन्ह्किरण करेंगे, जिन्हें निःशुल्क कृत्रिम अंग जैसे व्हील चीयर, वैशाखी, कान की मशीन आदि की आवश्यकता हो, तो दिव्यांगजन का पूर्ण विवरण (दिव्यांगजन का नाम, पूरा पता, मोबा.न., आधार नं., कृत्रिम अंग का नाम एवं दिव्यांगता का प्रकार) जिला समाज कल्याण अधिकारी पौड़ी को यथाशीघ्र प्राप्त कराना सुनिश्चित करेंगे। खण्ड विकास अधिकारी/अधिशासी अधिकारी/नगर आयुक्त यह भी सुनिश्चित करंेगे कि कोविड-19 महामारी को मध्यनजर रखते हुए शिविर में पेंशन प्राप्त न होने का विवरण एवं दिव्यांगजनों के यू.डी.आई.डी. कार्ड बनाये जाने हेतु प्रपत्रों को ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अथवा परिजन के माध्यम से ही शिविर में लाने के निर्देश दें एवं भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा दिये गये निर्देशानुसार सामाजिक दूरी एवं अन्य सावधानियों का कड़ाई से पालन करवाना सुनिश्चित करें।

Related Post