Latest News

तीर्थ पुरोहितों के द्वारा स्कैप चैनल के शासनादेश को वापस लेने की माँग को लेकर आज छब्बीसवें दिन जारी रहा धरना


तीर्थ पुरोहितों के द्वारा स्कैप चैनल के शासनादेश को वापस लेने की माँग को लेकर चल रहा धरना आज छब्बीसवें दिन में प्रवेश कर गया है आज उपवास पर सौरभ सिखौला गौतम व आकाश पंचौली बैठे।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

आज दिनांक १६ अक्टूबर २०२० को तीर्थ पुरोहितों के द्वारा स्कैप चैनल के शासनादेश को वापस लेने की माँग को लेकर चल रहा धरना आज छब्बीसवें दिन में प्रवेश कर गया है आज उपवास पर सौरभ सिखौला गौतम व आकाश पंचौली बैठे। आज पुरोहितों ने चर्चा कर निर्णय लिया के अब पत्र ज्ञापन के माध्यम से यह पूरा विषय प्रधानमंत्री जी के संज्ञान में लाया जाएगा व कल से धरना स्थल पर पोस्ट कार्ड अभियान चलाया जाएगा ये सभी पोस्टकार्ड माननीय प्रधानमंत्री जी को भेजे जाएँगे आज धरना स्थल पर एडवोकेट अरविन्द कुमार शर्मा जी प्रान्तीय महासचिव सांसद प्रतिनिधि श्री राजबब्बर सांसद राज्य सभा ने भी अपना समर्थन पत्र सौंपा व एडवोकेट जसमहेन्द्र सिंह पूर्व अध्यक्ष ज़िला बार संघ हरिद्वार ने भी अपना समर्थन पत्र सौंपा आज परस्परम फ़ाउन्डेशन के अध्यक्ष सदक्ष पाराशर ने अपने सभी युवा साथियों के साथ धरना स्थल पर पहुँच कर अपना समर्थन पत्र सौंपा आज सौरभ सिखौला ने कहा विश्व प्रसिद्ध व विश्व भर के श्रद्धालुओं की आस्था पतित पावनी पालन हारी भक्ति मुक्ति प्रदाता हैं माँ गंगा हमने यह निर्णय प्रतिज्ञा संकल्प लिया है के हम सब के तन मन प्राण सब माँ गंगा जी का ही है मां ऐसी माँ गंगा जी के सम्मान व अस्तित्व पर हो रहा कुठाराघात नहीं होने देंगे यदि अब जल्द ये शासनादेश निरस्त कर माँ गंगा जी का वास्तविक सम्मान नहीं लौटाया गया तो हम हरकी पैड़ी पर माँ गंगा जी में प्राणोत्सर्ग करने में किसी भी तरह का कोई संकोच व विचार नहीं करेंगे। आज धरना स्थल पर सौरभ सिखौला, अनिल कौशिक प्रदीप निगारे, सचिन कौशिक, सेवा राम मिश्रा, सुनील चाकलान, सिद्धार्थ त्रिपाठी, पर अधीर कौशिक, योगेश वशिष्ठ, राजीव पाराशर, अवधेश शर्मा, यश दीनानाथ, वेदांश पाराशर, प्रत्युष पटुवर, शान्तनु पाराशर वंश कौशिक, अभिषेक वशिष्ठ, अनुज झा, उमाशंकर वशिष्ठ, मुकेश वशिष्ठ, प्रदीप सरदार, अमित झा, राजू झा, निखिल शर्मा, आदी लोग मौजूद रहे।

Related Post