Latest News

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार लड़कियों की शादी की न्यूनतम आयु में बदलाव करने की तैयारी कर रही है |


केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार लड़कियों की शादी की न्यूनतम आयु में बदलाव करने की तैयारी में|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार लड़कियों की शादी की न्यूनतम आयु में बदलाव करने की तैयारी कर रही है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि इसके लिए (लड़कियों की न्यूनतम आयु) गठित समिति की रिपोर्ट मिलने के बाद सरकार जल्द ही लड़कियों की शादी की न्यूनतम उम्र को संशोधित करने पर फैसला लेगी।पीएम मोदी ने देश की बेटियों को संबोधित करते हुए कहा कि बेटियों का ग्रॉस एनरॉलमेंट अनुपात बेटों से भी ज्यादा हो गया है।उन्होंने बेटियों को आश्वासन देते हुए कहा कि बहुत ही जल्द रिपोर्ट आते ही उस पर सरकार कार्रवाई करेगी। पीएम मोदी ने शुक्रवार को खाद्य एवं कृषि संगठन की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर 75 रुपये का स्मारक सिक्का जारी किया।इस मौके पर प्रधानमंत्री ने राष्ट्र को सम्बोधित करते हुए कहा कि लड़कियों की शादी की सही उम्र तय करने को लेकर जल्द किसी नतीजे पर पहुंचने की बात कही। पीएम मोदी ने कहा कि बेटियों के लिए शादी की आदर्श उम्र क्या होनी चाहिए, यह तय करने के लिए एक महत्वपूर्ण विचार-विमर्श चल रहा है।प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें देश भर की महिलाओं से पत्र प्राप्त हुए हैं,जो समिति की रिपोर्ट के बारे में पूछ रही हैं और जब सरकार इस बारे में निर्णय लेगी। पीएम मोदी ने कहा कि मैं उन्हें आश्वस्त करना चाहता हूं कि सरकार जल्द ही रिपोर्ट सौंपने के बाद अपना फैसला लेगी।बता दें कि देश में अभी लड़कियों की शादी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित है, जबकि लड़कों की उम्र सीमा 21 साल है।

Related Post