Latest News

हिंदुओं के साथ मुस्लिम बंदियों ने भी उपवासर रखकर सौहार्द्र की मिसाल पेश की।


जिला कारागार में 64 मुस्लिम बंदियों ने भी नवरात्रि व्रत

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

अलीगढ़ जिला कारागार में नवरात्रि पर्व हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। हिंदुओं के साथ मुस्लिम बंदियों ने भी उपवासर रखकर सौहार्द्र की मिसाल पेश की। जेल प्रशासन की ओर से बंदियों के उपवास खोलने की बेहतर व्यवस्था की गई है। जेल में कोरोना के चलते मुलाकात तो महिनों से पूरी तरह बंद है।लेकिन, बंदियों की श्रद्धा कम नहीं हुई है।जेल में अलीगढ़ और हाथरस के करीब चार हजार बंदी हैं।शनिवार से शुरू हुए नवरात्रि के पहले दिन 1506 बंदियों ने उपवास रखा।खास बात है कि उपवास रखने वालों में 64 मुस्लिम बंदी शामिल हैं।वहीं 92 महिला बंदी भी ऐसी हैं, जिन्होंने उपवास रखा है।जेल में उपवास रखने के बंदियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।इस बार मुस्लिम बंदियों ने भी नवरात्रि व्रत रखे हैं।करीब 1500 बंदियों ने उपवास रखा है।

Related Post