Latest News

प्रतिरक्षा प्रणाली के महत्वपूर्ण घटकों को अक्षम बनाने में कोरोनावायरस जिस प्रोटीन का इस्तेमाल करता है,उसे रोकने का तरीका वैज्ञानिकों ने खोज निकाला है।


वैज्ञानिकों ने खोजा कोरोना के रोकथाम का नया तरीका|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

प्रतिरक्षा प्रणाली के महत्वपूर्ण घटकों को अक्षम बनाने में कोरोनावायरस जिस प्रोटीन का इस्तेमाल करता है,उसे रोकने का तरीका वैज्ञानिकों ने खोज निकाला है।माना जा रहा है कि इससे संक्रमण के खिलाफ नई दवा बनाने में आसानी होगी। अमेरिका के सेंट एंटोनिया स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ टैक्सास हेल्थ साइंस सेंटर के शोधकर्ताओं ने दो मॉलीक्यूल विकसित किए हैं,जो सार्स-सीओवी-2पीएलप्रो द्वारा प्रयोग किए जाने वाले मॉलीक्यूल 'सीजर' एग्जाम को रोकने का काम करते हैं।जनरल साइंस में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार सार्स-सीओवी-2- पीएलप्रो मानव प्रोटीन को प्रोसेस करने संक्रमण को बढ़ाने का काम करता है।यूटी हेल्थ सेंट एंटोनियो में बायोकेमिस्ट्री और स्ट्रक्चरल बायोलॉजी के एसोसिएट प्रोफेसर और शोध के वरिष्ठ लेखक शॉन के ओल्सेन ने कहा कि यह एंजाइम 2 तरफा दिक्कतें पैदा करता है।यह न केवल वायरस के लिए जिम्मेदार प्रोटीन को उत्तेजित करता है बल्कि संक्रमण पर हमला करने के लिए प्रतिरक्षा प्रणाली को संकेत देने वाले साइटोकिन्स और केमोकिंस नामक अणुओं को भी रोकता है। सार्स-सीओवी-2-पीएलप्रो मानव प्रोटीन को यूबीक्यूटिन और आईएसजी15 में बांटता है।यह मॉलीक्यूल सीजर की तरह काम करके प्रोटीन को बनाए रखने में मदद करता है।

Related Post