Latest News

केंद्र सरकार के एक विशेषज्ञ सरकारी पैनल ने चेतावनी दी है कि अगर त्योहारों के दौरान ढिलाई बरती गई तो हर माह 26 लाख तक नए कोरोना मरीज सामने आ सकते हैं।


त्योहारों के दौरान दी ढिलाई तो हर माह बढ़ सकते हैं 26 लाख कोरोना के मामले, सरकारी पैनल ने चेताया|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

केंद्र सरकार के एक विशेषज्ञ सरकारी पैनल ने चेतावनी दी है कि अगर त्योहारों (Festive Season) के दौरान ढिलाई बरती गई तो हर माह 26 लाख तक नए कोरोना मरीज सामने आ सकते हैं। पैनल ने दावा किया है कि भारत में महामारी का शीर्ष स्तर (पीक) गुजर चुका है। उसने रोज मिलने वाले मरीजों की संख्या में कमी का हवाला दिया है।पैनल ने चेतावनी दी है कि अभी देश की 30 फीसदी आबादी में ही कोरोना को लेकर प्रतिरोधी क्षमता (Immunity) पैदा हुई है, ऐसे में कोई भी लापरवाही से सर्दियों में त्योहारों के दौरान फिर से उछाल देखने को मिल सकता है। समिति का कहना है कि अगर सुरक्षा के मानकों का कड़ाई से पालन किया जाए तो देश में फरवरी 2021 तक महामारी पर काबू पाया जा सकता है।

Related Post